31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेव ने तीनों खान पर साधा निशाना, बोले- सलमान ड्रग्स लेता है, शाहरुख और आमिर को लेकर भी कही बड़ी बात

Baba Ramdev ने मुरादाबाद में कहा कि Salman Khan ड्रग्स लेता है, Shahrukh Khan का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया और Aamir Khan का पता नहीं।

2 min read
Google source verification
yoga-guru-baba-ramdev-said-in-moradabad-salman-khan-takes-drugs.jpg

योग गुरु बाबा रामदेव ने नशे को लेकर तीनों बॉलीवुड खान पर साधा निशाना।

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने नशे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स पर बड़ा हमला बोला है। मुरादाबाद में आर्यवीर महासम्मेलन के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सलमान खान (Salman Khan) ड्रग्स लेता है, आमिर खान (Aamir Khan) का पता नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा तो नशे को लेकर विदेशों तक चर्चित हो गया है। वहीं, बाबा रामदेव ने फिल्म अभिनेत्रियों को लेकर कहा कि उनका तो भगवान ही मालिक है। इस तरह पूरा का पूरा बॉलीवुड ही नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने इस दौरान लोगों से नशा मुक्ति का भी आह्वान किया।

बाबा रामदेव इतने पर ही नहीं रुके इस दौरान उन्होंने ने मुस्लिम लीग के संस्थापक जिन्ना की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शराब का सेवन करना वर्जित माना गया है, ऐसे तो जिन्ना भी... हो गए। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम में ऐसी चीजों का सेवन करना वर्जित है तो आप तो ऋषि पुत्र हैं। बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि आज ही आप बीड़ी-सिगरेट और शराब से तौबा कर लें।

यह भी पढ़े - देश-विदेश में ख्याति प्राप्त जादूगर 'शहंशाह ए जादू' ओपी शर्मा का निधन

बोले- मेरे कहने पर सैकड़ों साधुओं ने छोड़ी थी चिलम

बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कुंभ के दौरान चिलम छोड़ने का अभियान चलाया था। उस दौरान साधुओं से अपील की थी कि जब आपने सब कुछ छोड़ ही दिया है तो चिलम भी छोड़ दीजिये। जिसके बाद सैकड़ों साधुओं ने अपनी चिलम मेरी झोली में डालते हुए आगे से चिलम नहीं पीने का प्रण किया था।

यह भी पढ़े - एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर साक्षी महाराज की कड़ी प्रतिक्रिया

फिसली बाबा रामदेव की जुबान

मंच से बोलते हुए एक बार बाबा रामदेव की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने पहले कहा कि सलमान खान के बेटे को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्हें लगा कि वह गलत बोल गए हैं तब उन्होंने भूल सुधार किया और कहा कि शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स सेवन में पकड़ा गया था।

Story Loader