
योग गुरु बाबा रामदेव ने नशे को लेकर तीनों बॉलीवुड खान पर साधा निशाना।
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने नशे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स पर बड़ा हमला बोला है। मुरादाबाद में आर्यवीर महासम्मेलन के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सलमान खान (Salman Khan) ड्रग्स लेता है, आमिर खान (Aamir Khan) का पता नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा तो नशे को लेकर विदेशों तक चर्चित हो गया है। वहीं, बाबा रामदेव ने फिल्म अभिनेत्रियों को लेकर कहा कि उनका तो भगवान ही मालिक है। इस तरह पूरा का पूरा बॉलीवुड ही नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने इस दौरान लोगों से नशा मुक्ति का भी आह्वान किया।
बाबा रामदेव इतने पर ही नहीं रुके इस दौरान उन्होंने ने मुस्लिम लीग के संस्थापक जिन्ना की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शराब का सेवन करना वर्जित माना गया है, ऐसे तो जिन्ना भी... हो गए। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम में ऐसी चीजों का सेवन करना वर्जित है तो आप तो ऋषि पुत्र हैं। बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि आज ही आप बीड़ी-सिगरेट और शराब से तौबा कर लें।
बोले- मेरे कहने पर सैकड़ों साधुओं ने छोड़ी थी चिलम
बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कुंभ के दौरान चिलम छोड़ने का अभियान चलाया था। उस दौरान साधुओं से अपील की थी कि जब आपने सब कुछ छोड़ ही दिया है तो चिलम भी छोड़ दीजिये। जिसके बाद सैकड़ों साधुओं ने अपनी चिलम मेरी झोली में डालते हुए आगे से चिलम नहीं पीने का प्रण किया था।
फिसली बाबा रामदेव की जुबान
मंच से बोलते हुए एक बार बाबा रामदेव की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने पहले कहा कि सलमान खान के बेटे को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्हें लगा कि वह गलत बोल गए हैं तब उन्होंने भूल सुधार किया और कहा कि शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स सेवन में पकड़ा गया था।
Published on:
16 Oct 2022 11:44 am

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
