5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, जरूरत पड़ी तो लगेगा NSA, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

UP News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश में संदिग्ध ड्रोन उड़ानों से दहशत फैलाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर अब गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ने पर NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
yogi government drone threat nsa gangster act up

UP News: ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन | Image Source - Social Media

Yogi government drone threat nsa gangster act up: उत्तर प्रदेश में रात के अंधेरे में उड़ते संदिग्ध ड्रोन अब सिर्फ लोगों की नींद नहीं उड़ा रहे, बल्कि शासन की गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं। कई जिलों से सामने आईं रहस्यमयी ड्रोन गतिविधियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी व्यक्ति या समूह ड्रोन तकनीक का दुरुपयोग कर जनता में भय या भ्रम का माहौल बनाएगा, उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी केस दर्ज होगा।

बढ़ रही हैं संदिग्ध ड्रोन की घटनाएं

पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों खासकर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और संभल से रिपोर्ट आई हैं कि रात के समय आसमान में ड्रोन जैसे उड़न यंत्र दिखाई दे रहे हैं। कुछ जगहों पर इसे चोरी की घटनाओं से जोड़कर अफवाहें भी फैलीं। गांवों में डर इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने रात-रात भर पहरा देना शुरू कर दिया।

सीएम योगी का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में ड्रोन गतिविधियों की गहन समीक्षा करें और ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम को अपडेट करें।

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में अफवाह फैलाने या भय का माहौल बनाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी तकनीक का दुरुपयोग करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।

बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक

सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि बिना आधिकारिक अनुमति किसी भी तरह की ड्रोन उड़ान पर पूरी तरह रोक रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर सीधे गैंगस्टर एक्ट और NSA जैसे सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में होगा नियमित पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों पर नियमित पेट्रोलिंग की जाए और जहां जरूरी हो वहां सीसीटीवी और निगरानी टीमों की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग