
मुरादाबाद: जनपद के थाना छजलैट में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब एक युवक ने देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना से परिजनों के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया है। वहीँ एसपी देहात उदय शंकर सिंह भी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और परिजनों से आत्महत्या को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने फ़िलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छानबीन जारी
जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के ग्राम चेतरामपुर निवासी मोहित पुत्र वीरेंद्र (21 वर्ष) ने आज तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। युवक की आत्महत्या से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीँ युवक के पास तमंचा कहां से आया इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। एसपी देहात उदय शंकर सिंह के मुताबिक कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ जारी है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी कुछ स्थिति साफ होगी। इसके अलावा अन्य चीजों को भी लेकर जांच की जा रही है।
सब चुप
वहीँ उधर युवक के एकाएक इस आत्मघाती कदम से गांव में हरकोई हैरान है। फिलहाल कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
Published on:
11 Oct 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
