25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को साथ भेजने से किया इनकार, युवक ने ससुराल में लगा लिया फंदा, मौत

Moradabad: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गतौरा गांव में ससुराल में आए युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वह अपनी पत्नी को बुलाने आया था। ससुराल वालों ने पत्नी को भेजने से इनकार किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Young man hanged himself in his in-laws house in Moradabad

Moradabad News: बतादें कि ससुरालियों के पत्नी को साथ भेजने से मना करने पर युवक नाराज हो गया। उसने ससुराल में ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सात साल पहले हुई थी शादी
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गतौरा निवासी नरेश यादव ने अपनी बेटी नीलम की शादी सात साल पहले हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत निवासी अवधेश (30) के साथ की थी। पति से अनबन होने के कारण नीलम करीब एक साल से मायके में रह रही थी।

युवक बुधवार को आया था ससुराल
अवधेश निजी दूध डेयरी में नौकरी करता था। वह बुधवार को ससुराल आया था और उसने अपने ससुर से कहा कि वह नीलम को बुलाने आया है। नीलम को मेरे साथ भेज दो। बताया जा रहा है कि नीलम के पिता नरेश और परिवार के अन्य परिजनों कहा कि वह अपने परिवार के लोगों को बुलाकर लाएं।

यह भी पढ़ें:यूपी में ठंड के बीच कोहरे का कहर, बारिश बढ़ाएगी आफत, जानें IMD अपडेट

फंदे पर लटका मिला युवक का शव
उनके सामने ही बातचीत की जाएगी। इसके बाद ही नीलम को भेजा जाएगा। शुक्रवार की रात खाना कर सभी बरामदे में सो गए थे। इस दौरान अवधेश कमरे में चला गया। उसने गले में रस्सी का फंदा डालकर पंखे के कुंडा पर लटक गया। रात करीब 11 बजे साली नीरज जाग गई। उसने देखा कि उसने बहनोई चारपाई पर नहीं हैं। उसने परिवार के लोगों को जगा दिया और कमरे में जाकर देखा। तब अवधेश फंदे से लटका हुआ था।

परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और अवधेश के परिवार के लोगों को दी। शनिवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी के के वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।