23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder In Moradabad: युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या, शराब पीने के दौरान दोस्तों ने किया था हमला

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में मैदा मिल के पास दोस्तों ने ही रेस्टोरेंट संचालक विष्णु सैनी की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। उसका शव लाजपतनगर चौकी क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में लावारिस हालत में पड़ा मिला।

2 min read
Google source verification
youth-crushed-to-death-with-bricks-and-stones-in-moradabad.jpg

Murder In Moradabad

Murder In Moradabad: बतादें कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के शिवनगर जयंतीपुर निवासी 40 वर्षीय विष्णु सैनी शिवनगर में कन्फैक्सनरी की दुकान के साथ छोटा सा रेस्टोरेंट भी चलाते थे। छोटे भाई रमेश ने बताया कि सोमवार सुबह विष्णु घर से स्कूटी पर अमरोहा जिले के सूदनपुर निवासी मामा सुरेश के यहां जाने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे।

परिवार उनकी तलाश करने में जुटे थे। रिश्तेदारों में उनके बारे में जानकारी कराई जा रही थी। इसी बीच कटघर पुलिस को सूचना मिली कि लाजपतनगर चौकी क्षेत्र में बंद पड़ी मैदा मिल के पास स्थित कब्रिस्तान में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा है। उसके पास में स्कूटी खड़ी हुई है।

प्रभारी निरीक्षक कटघर तेजवीर सिंह चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। साथ ही आला अधिकारियों को भी जानकारी दे दी। कब्रिस्तान में शव औंधे मुंह शव पड़ा था। शव को सीधा किया तो चेहरे पर चोट के निशान थे।

पहले सीओ कटघर पहुंचे। इसके बाद देर शाम को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी घटना स्थल पर पहुंच गए। स्कूटी के नंबर से पता निकाल कर पुलिस विष्णु के घर पहुंची। सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

यह भी पढ़ें:यूपी में बारिश को लेकर आया IMD का बड़ा अलर्ट, अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

फोरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण करके फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों से बातचीत करके पता किया कि वह किसके साथ गए थे। प्रभारी निरीक्षक कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में विष्णु के भाई ने विष्णु के दोस्त अनिकेत और छोटू के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

बताया यह जा रहा है कि शराब पीने के दौरान आरोपियों ने विष्णु की पत्नी को अपशब्द कह दिए थे। इसी को लेकर विवाद हो गया। तीनों नशे में थे। आरोपियों ने विष्णु की हत्या कर दी। पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।