6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Murder: मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Moradabad Murder: यूपी के मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth shot dead in Moradabad

Moradabad Murder: मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर की हत्या..

Moradabad Murder News: मुरादाबाद जनपद के थाना नागफनी इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कब्रिस्तान गए एक युवक को चाकू से गोदने के बाद सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का दूसरे पक्ष के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार का आरोप है कि इस झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया और उनके बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश होने की संभावना है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि युवक शुक्रवार को किसी काम से कब्रिस्तान गया था। इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। पहले चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। इसके बाद सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम को लगा दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग