
Moradabad Murder: मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर की हत्या..
Moradabad Murder News: मुरादाबाद जनपद के थाना नागफनी इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कब्रिस्तान गए एक युवक को चाकू से गोदने के बाद सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का दूसरे पक्ष के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार का आरोप है कि इस झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया और उनके बेटे की सरेआम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश होने की संभावना है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि युवक शुक्रवार को किसी काम से कब्रिस्तान गया था। इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। पहले चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। इसके बाद सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम को लगा दिया गया है।
Published on:
15 Nov 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
