9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 वर्षीय किशोर की नदी में डूबकर मौत

बाबा को बुखार आने पर ले गया था भैंस चराने, पानी पीते समय पैर फिसलने से नदी में डूबा

less than 1 minute read
Google source verification
16 वर्षीय किशोर की नदी में डूबकर मौत

नदी के पानी में किशोर की तलाश करते स्थानीय गोताखोर।

अम्बाह. ग्राम पंचायत कमतरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबाटी की मडैया गांव का कक्षा दसवीं का छात्र प्रेम सिंह (16) पुत्र मुकेश कुशवाह भैंस चराने गया था। वह कमतरी के पटियों वाले घाट पर पानी पीने गया तो वहीं पैर फिसलने से क्वारी नदी के गहरे पानी में चला गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई और उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर प्रशासन की ओर से कोई गोताखोर नहीं आया। स्थानीय दिमनी थाने की पुलिस भी सूचना मिलने के 01 घंटे बाद आई। मृतक का अम्बाह अस्पताल में पीएम कराया गया।


मृतक प्रेम सिंह पुत्र मुकेश सिंह कुशवाह निवासी धोबाटी गांव अपने गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर भैंस चराने गया था। आमतौर पर उसके बाबा भैंस चराने जाते हैं, लेकिन बाबा को रविवार को बुखार आ गया, जिससे वह चला गया। भैंस चराने के दौरान उसे प्यास लगी तो वह कमतरी के हनुमान मंदिर के नीचे क्वारी नदी के घाट पर पानी पीने चला गया। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। जब उसके परिवार वालों को पता लगा तो उन्होंने उसको खोजा। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका।