8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर 17 परिवारों में गूंजी किलकारी

- रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक आठ लड़के और 9 लड़कियों ने लिया जन्म- रात 12 बजकर 23 मिनट पर हुई पहली डिलवरी, लड़के ने लिया जन्म

2 min read
Google source verification
नए साल पर 17 परिवारों में गूंजी किलकारी

नए साल पर 17 परिवारों में गूंजी किलकारी

मुरैना
नया साल यूं तो सभी के लिए खुशियों की उम्मीद लेकर आया है, लेकिन 17 परिवार ऐसे हैं जिनके घर बहार आई। नए वर्ष पर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक 17 परिवारों में किलकारियां गूंजी । नए मेहमान आने से इन परिवारों में खुशी का माहौल है।खास बात यह है कि इन नए मेहमानों में बेटियों की संख्या ज्यादा है।
नए वर्ष पर सबसे पहला बच्चा ज्योति पत्नी ब्रजेश निवासी सांठा थाना बागचीनी को रात 12 बजकर 23 मिनट पर हुआ। उनके यहां बेटे का जन्म हुआ है। इसके अलावा मीनेश पत्नी भागीरथ निवासी लोहगढ़ मौजा धनेला थाना नूराबाद को रात 1 बजकर दो मिनट पर प्रसव हुआ। इनके परिवार में बेटा हुआ। जसरथी पत्नी अनिल को रात 1बजकर 40 मिनट पर बेटी हुई। नया साल इनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। इस दिन को यह परिवार हमेशा याद रखेंगे। जिला अस्पताल में इन बच्चों के जन्म में अहम भूमिका निभाने वाली स्वास्थ्यकर्मियों और सिविल सर्जन सहित तमाम लोगों ने इन परिवारों को बधाई दी।
9 लड़कियां और 8 लड़कों ने लिया जन्म
नए साल का पहला दिन जिला अस्पताल में 17 परिवारों के लिए यादगार हो गया। 17 परिवारों के घर में नए साल के पहले दिन नए सदस्य के रूप में नन्हे बच्चों ने जन्म लिया। इनमें से 9 महिलाओं के लक्ष्मी की प्रतीक बेटियों ने जन्म लिया, जबकि आठ ने बेटों को जन्म दिया। नए साल पर खुशी की सौगात बन कर आए नए मेहमानों के घर आगमन पर लोग मिठाई बांट खुशी मनाते नजर आए।
ऐसे किया खुशी का इजहार
......प्रसूता ज्योति ने कहा कि उनके लिए नया साल यादगार बन गया और बेटे के रूप में खुशियों की सौगात लेकर आया है। वह बेटे के जन्म पर बहुत खुश हैं।

......प्रसूता मीनेश ने कहा कि उनके लिए साल का पहला दिन कभी न भूलने वाली सौगात लेकर आया है। वह और उनका परिवार घर में बेटा होने पर बहुत खुश है।

....प्रसूता जसरथी ने कहा कि नए साल पर उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है और वह बहुत खुश हैं। आज के जमाने में बेटा व बेटी में कोई अंतर नहीं है।