
वाहनों की चेकिंग करता मोबाइल कोर्ट।
मुरैना. सरायछोला थाना क्षेत्र में हाईवे पर मोबाइल कोर्ट ने स्कूल वाहन सहित अन्य डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 18 वाहनों के चालान किए और 28910 रुपए वसूले गए। वाहनों के खिलाफ न्यायाधीश उमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस अवसर पर सरायछोला थाना प्रभारी राकेश बघेल पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। चेकिंग सुबह सात से दस बजे तक की गई। इस दौरान जिन वाहनों पर फिटनिस, ड्राइविंग लाइसेंस, फस्ट एड बॉक्स, चालक पर डे्रस सहित अन्य कमी पाई गई, उन वाहनों को चालान किया गया।इस कार्रवाई में स्कूल वाहनों के अलावा अन्य वाहन जिसमें रोडवेज की बस भी शामिल थीं, के खिलाफ कार्रवाई की गई।
न्यायाधीशों ने काटे चालान, 28500 जुर्माना वसूला
जौरा. कस्बे के थाने के सामने शनिवार अल सुबह न्यायाधीश जयंत शर्मा व दानिश अली ने वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोड, मानदंड पूरे न करने पर 22 वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की गई। इन वाहनों में नौ स्कूल वाहन भी शामिल रहे। न्यायाधीशों ने वाहनों से 28500 रुपए का जुर्माना वसूला। चेकिंग की सूचना मिलते ही कई वाहनों ने अपने रूट बदल लिए और एमएस रोड की जगह दूसरे रास्तों से अपने सफर को तय किया।
शनिवार सुबह 7 बजे न्यायाधीश जयंत शर्मा व दानिश अली पुलिस फोर्स के साथ थाने के सामने चेकिंग के लिए बैठे। सुबह के समय स्कूल वाहनों को चेक किया, जिसमें तादात से ज्यादा बच्चे ले जाने व मानदण्ड पूरे न करने वाले ९ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान न्यायधीशों ने पहले बच्चों को स्कूल पहुंचवाया बाद में बुलाकर चालानी कार्रवाई की। इसी तरह एमएस रोड पर चलने वाली बसों को भी पकड़ा गया। कागज व ओवरलोड होने पर कार्रवाई की। इस दोरान एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर पकड़ा। चालानी राशि जमा न करने पर उसे थाने में रखवाने की कार्रवाई की। इस तरह कुल 22 वाहनों से 28500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीआई प्रवीण त्रिपाठी सहित पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे। उधर वाहन चालकों को मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना मिल गई। जिस पर उन्होंने कार्रवाई से बचने के लिए अपने रूट बदल लिए और अलापुर और अन्य रास्ता से होकर अपने वाहनों को निकाला।
Published on:
26 Nov 2017 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
