8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल पढ़ने गईं थीं तीसरी क्लास की 2 छात्राएं, नहर से निकलीं दोनों की लाश

नहर में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्राओं के शव निकाल लिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
News

स्कूल पढ़ने गईं थीं तीसरी क्लास की 2 छात्राएं, नहर से निकलीं दोनों की लाश

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां गांव के पास, सहराने वाली रोड पर चंबल नहर में प्राइमरी स्कूल की दो बालिकाएं डूब गईंं। घटना की जानकारी लगते ही नहर में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्राओं के शव निकाल लिए गए हैं।

हादसे में जान गवाने वाली दोनों छात्राओं में से एक का नाम कल्पना पुत्री मित्तलाल जाटव और दूसरी छात्रा का नाम नंदिनी पुत्री साहब सिंह जाटव है। दोनों छात्राएं सहराना प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। आठ-आठ साल की बालिकाएं कक्षा तीन की छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें- कबाड़ से कमाल : 28 फीट लंबी, 5 टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा बनकर तैयार, इस शहर की बढ़ाएगी शोभा


सामने आई मौत की ये जानकारी

बताया जा रहा है कि, आज दोपहर स्कूल से निकलकर बच्चियां नहर किनारे आ गई। एक बालिका की दादी भी साथ में थी। बताया गया है कि, नंदिनी हाथ धोने के लिए नहर किनारे गई थी जो पांव फिसलने से नहर में चली गई। उसे बाहर निकालने के लिए कल्पना आगे अाई, लेकिन वो भी नहर में गिर गई। एक छात्रा का शव आधा घंटे बाद सहराना रोड पर मंदिर के पास मिल गया, जबकि दूसरी छात्रा का शव करीब डेढ़ किलो मीटर दूर खनेता की पुलिया के पास मिला है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा 'पतली कमरिया बोले हाय हाय' सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो