24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द अल्ट्रासाउंड कराने लिए २०० रुपए, पकडऩे पर किए वापस

जिला अस्पताल में एक सैकड़ा दलाल सक्रिय, पैसे लेकर होते हैं अल्ट्रासाउंड

2 min read
Google source verification
जल्द अल्ट्रासाउंड कराने लिए २०० रुपए, पकडऩे पर किए वापस

जल्द अल्ट्रासाउंड कराने लिए २०० रुपए, पकडऩे पर किए वापस


मुरैना. जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रबंधन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। शुक्रवार को जल्दी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गर्भवती महिला के पति से महिला दलाल ने २०० रुपए ले लिए। बाद में आरएमओ ने उस महिला को पकड़ा तो उसने २०० रुपए वापस कर दिए। आरएमओ ने महिला को अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। वहां आगे से जिला अस्पताल में दिखाई नहीं देने की बात कही और पुलिस ने उसे घर जाने दिया।
जानकारी के अनुसार तुस्सीपुरा निवासी शकील खान अपनी पत्नी शकीला बेगम का अल्ट्रासाउंड कराने जिला अस्पताल गया था। वहां महादेवी जाटव ६० वर्ष निवासी महावीर पुरा मिली। उसने शकील से कहा कि २०० रुपए दे दो, मैं तुम्हारी पत्नी का जल्दी अल्ट्रासाउंड करवा दूंगी। शकील ने पैसे दे दिए और उधर डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता आरएमओ को बुला लिया। उन्होंने उस महिला दलाल को पकड़ा तो उसने स्वीकार किया और सबके सामने शकील को पैसे वापस कर दिए। चौकी पुलिस ने इसलिए महिला को छोड़ दिया कि उसने आगे से अस्पताल में दिखाई नहीं देने की बात कही।
एक सैकड़ा दलाल सक्रिय हैं अस्पताल में ..............
आरएमओ द्वारा पकड़ी गई महिला दलाल महादेवी जाटव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए मैंने जो २०० रुपए उसमें से १०० रुपए डॉ. सोन को देती थी। यह पहली बार नहीं हुआ मैं तो दो साल से उनको पैसे देकर अल्ट्रासाउंड करवा रही हूं। वहीं महादेवी ने बताया कि इस काम में मैं अकेली नहीं हूं बल्कि एक दर्जन आशा कार्यकर्ता जिनमें रामरती, शिल्पी, पुष्पा, प्रीती, मीरा, गीता, सरोज, सुनीता आदि शामिल हैं। इसके अलावा ८०-९० दलाल और सक्रिय हैं जो अल्ट्रासाउंड सहित जिला अस्पताल के किसी भी काम को पैसा लेेकर करवा रहे हैं।
कथन............
- हमने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। नियमानुसार सूची बनाकर महिलाओं को बुला रहे हैं, जिसका नंबर आ जाता है, उसका अल्ट्रासाउंड करते हैं। जो आरोप महिला ने लगाए हैं, वह ठीक नहीं हैं।
डॉ. अशोक सोन, प्रभारी, अल्ट्रासाउंड
- अल्ट्रासाउंड जल्दी कराने के नाम पर २०० रुपए लेते हुए महिला को पकड़ा है। उसे पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है। कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन से बात कर लें।
डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता, आरएमओ, जिला अस्पताल
- महिला द्वारा अल्ट्रासाउंड के नाम पर पैसे लेने का मामला संज्ञान में तो आया है चंूकि उस महिला को को आरएमओ ने पकड़ा है, क्या कार्रवाई की गई है, उनसे ही बात करो, वही बताएंगे।
डॉ. अशोक गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल