23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनामी बदमाश से 50 राउंड व एक कट्टा बरामद

-एमपी-राजस्थान में दर्ज हैं एक दर्जन संगीन अपराध

less than 1 minute read
Google source verification
इनामी बदमाश से 50 राउंड व एक कट्टा बरामद

इनामी बदमाश से 50 राउंड व एक कट्टा बरामद

मुरैना. सरायछौला थाना पुलिस ने इनामी बदमाश पप्पू उर्फ महेश पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी बनवासिन थाना देवगढ़ हाल तोरखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पर म प्र व राजस्थान में करीब एक दर्जन संगीन अपराध दर्ज हैं।
थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला ने बताया कि पप्पू उर्फ महेश गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी रविवार को जारह गांव में किसी शादी समारोह में न्योता खाने आया है। तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कट्टा 315 बोर और 50 राउंड जब्त किए हैं। संभवत यह राउंड सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से पुलिस रिमांड पर लिया है। उक्त आरोपी के खिलाफ सरायछौला थाने में नौ अपराध, देवगढ़ थाने में दो अपराध देवगढ़ और कुछ अपराध राजस्थान में भी दर्ज होना बताए गए हैं। उक्त आरोपी तीन स्थायी वारंट में भी फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, कुछ और अपराधों में भी लिप्त हो सकता है। पुलिस का कहना हैं कि उक्त अपराधी पर राजस्थान व म प्र के अन्य थानों में भी अपराध हो सकते हैं, आसपास के थानों से पता करवा रहे हैं।

डकैतों को राउंड सप्लाई करने ले जा रहा था बदमाश!
बदमाश पप्पू गुर्जर से बड़ी संख्या में राउंड जब्त होने पर पुलिस को शक है कि किसी डकैत गिरोह को राउंड सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस यह भी पता कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में राउंड उक्त अपराधी पर कहां से आए। अगर किसी दुकान से खरीदे गए हैं तो दुकानदार ने बिना लाइसेंस के इतने राउंड कैसे दे दिए, यह सब जांच के विंदु हैं।