
मुरैना. लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांतीय सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है इसमें लायंस क्लब के सभी क्लब भागीदारी कर रहे हैं और प्रत्येक दिन की अलग अलग गतिविधियां हो रही हैं। इसी के तहत शनिवार को एस ए एफ हॉस्पिटल मुरैना में लायंस क्लब समन्वय द्वारा कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बीएमडी टेस्ट हड्डी में कैल्शियम की जांच के 195, मैमोग्राफी 40, सर्वाइकल वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन 30, पेप्स नियर 100, ब्लड शुगर 200 के आसपास जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट आईपीएस रघुवंश सिंह भदोरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ डॉक्टर पदमेश उपाध्याय, विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर एस के गुप्ता, सीनियर एनेस्थेटिक्स रीजनल चेयरपर्सन डॉ रितु राठी, जेड सी नीता बांदिल, पं. जेपी शर्मा, सर्विस कोऑर्डिनेटर राजेश बांदिल, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ मीरा बंदिल, सेक्रेटरी सपना मांडिल, कोषाध्यक्ष सुनीता बांदिल, रीजनल सेक्रेटरी शालू अग्रवाल, रीजनल एडमिनिस्ट्रेटर मीना गुप्ता एवं सभी अन्य लायंस क्लब के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष, वूमेन आईएमए से डॉ सुधा महेश्वरी, डा अनुभा माहेश्वरी, डा शिवानी, डॉ दीप्ति गुप्ता एवं अन्य डॉक्टर एवं लॉरेंस क्लब समन्वय मुरैना के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र गुप्ता ने किया। इसमें डॉक्टर मीरा प्रेमी ने सर्वाइकल कैंसर के संदर्भ लोगों की जागरूकता बढ़ाई। डॉ मीरा बांदिल ने सर्वाइकल वैक्सीन के बारे में लोगों को जानकारी दी।
ये जांच भी हुई
शिविर में बच्चेदानी में कैंसर की स्क्रीनिंग हेतु पेप्स नियर, मैमोग्राफी ब्रेस्ट में गांठ की जांच हेतु, बच्चेदानी में कैंसर से बचाव हेतु सर्वाइकल वैक्सीनेशन, बीएमडी टेस्ट, बोन मैरो डेंसिटी हड्डियों में कैल्शियम की जांच, ब्लड शुगर, डायबिटीज की जांच, ब्लड यूरिक एसिड एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
Updated on:
07 Oct 2024 10:20 pm
Published on:
07 Oct 2024 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
