
मुरैना. प्यार में असफल और लडक़ी के परिजन की धमकी से आहत युवक ने अंबाह कस्बे में कट्टे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आकाश (19) पुत्र सुरेन्द्र सखवार निवासी लेन रोड अम्बाह की सूचना पर फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में लिया है।पुलिस के अनुसार फरियादी व उसके परिवार मामा लिंकी उर्फ गौरव (19) पुत्र राजू सखवार निवासी मिश्र नगर ने बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे नगर अम्बाह के साथ लेन रोड पर था, तभी अचानक निकी उर्फ गौरव सखवार ने अपने कट्टा से फायर कर अपने सिर में गोली मार ली, उसके बाद आकाश बगैरह घायल लिंकी उर्फ गौरव सखवार को अस्पताल अम्बाह पहुंचे तो डाक्टर द्वारा गौरव सखवार को मृत घोषित कर दिया। सुबह घर पर भी युवक ने करंट लगाने का प्रयास किया लेकिन उस समय परिजन ने उसको बचा लिया और उसके बाद यह घर से निकल गया। परिजन व दोस्त उसको ढूंड रहे थे। बाजार में मिल गया तो मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहे थे तभी उसने बाइक से उतरकर अपने सिर में कट्टा से गोली मार ली।
Published on:
24 Oct 2024 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
