17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर यूपी बने आदित्य, जीते दो गोल्ड मेंडल

- मुरैना के साथ पुलिस विभाग का नाम किया रोशन

less than 1 minute read
Google source verification
बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर यूपी बने आदित्य, जीते दो गोल्ड मेंडल

बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर यूपी बने आदित्य, जीते दो गोल्ड मेंडल


मुरैना. बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेश चैंपियनशिप में संजय कॉलोनी मुरैना निवासी आदित्य राय ने मिस्टर यूपी खिताब जीतकर गोल्ड मेंडल प्राप्त किया है। आदित्य पुलिस विभाग दतिया में पदस्थ है। बीते रोज आगरा में आयोजित चैंपियनशिप में पहले चरण में मिस्टर आगरा में प्र्रथम स्थाल पाकर गोल्ड मेंडल और फिर मिस्टर यूपी में भी प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेंडल हांसिल किया। इस तरह आदित्य ने दो गोल्ड मेंडल जीतकर मुरैना का नाम रोशन किया है।
55 से 60 किग्रा वजन की कैटेगरी में हुए विजयी
आदित्य राय ने आगरा में आयोजित चैंपियनशिप के पहले चरण में मिस्टर आगरा में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता और फिर मिस्टर यूपी में भी प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीतकर मुरैना का नाम रोशन किया है आदित्य राय ने 55 से 60 किलोग्राम वजन की कैटेगरी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर यह कारनामा कर दिया आदित्य राय स्टार जिम के होनार स्टूडेंट होने के साथ-साथ ही उनके ट्रेनर सोनू पठान का विशेष योगदान रहा है क्योंकि उनकी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत ही आदित्य राय ने यह मुकाम हासिल किया है और अपने ट्रेनर सोनू पठान की आशाओं पर खरा उतर कर आदित्य राय की मेहनत की बल पर ही दो गोल्ड मेडल मिले हैं आदित्य राय ने यह भी कहा है कि इसका पूरा श्रेय मेरे ट्रेनर सोनू पठान को जाता है यह मुरैना के लिए गर्व की बात है।

स्टार जिम के स्टूडेंट हैं आदित्य राय
स्टार जिम के स्टूडेंट आदित्य राय ने ए एन क्लासिक मिस्टर आगरा एंड मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एतमादपुर आगरा में हुई बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में भाग लिया। इसमें मिस्टर यूपी एवं मिस्टर आगरा खिताब जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं।