मुरैना। 21 करोड़ से अधिक की लागत से चल रहे नाला नंबर एक को भूमिगत करने के कार्य में बाधा बन रहे बीआर गार्डन को शनिवार की सुबह तोड़ दिया गया। करीब छह माह पूर्व भी इसके एक हिस्से को तोड़ा गया था। लेकिन स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के आश्वासन पर मोहलत दे दी गई थी। उसके बाद लॉक डाउन में सब काम बंद हो गए। अब नए सिरे से माधौपुरा की पुलिया से काम शुरू कराया तो यह बाधा हटा दी गई। आगे कुछ व्यापारियों और रसूखदारों के भी निर्माण कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।