25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लर्क ने मांगी रिश्वत नहीं अस्मत, बोला- ‘रिलेशन बना लो करा दूंगा सारे काम’

क्लर्क पर महिला ने लगाया अस्मत मांगने का आरोप...पुलिस बोली डबल मीनिंग बात को अपराध कैसे मानें...

2 min read
Google source verification
morena.jpg

मुरैना. मुरैना जिले की अंबाह जनपद विभाग में पदस्थ एक क्लर्क पर महिला ने काम के बदले अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि क्लर्क ने उससे कहा कि अगर वो पैसे नहीं दे सकती तो उसके साथ संबंध बना ले..वो पूरा काम करा देगा। महिला ने फोन रिकॉर्डिंग देकर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि कॉल रिकॉर्डिंग में डबल मीनिंग बाते हैं जैसे की फिल्मों में यूज होती हैं।

ये है पूरा मामला
हिंगावली गांव की रहने वाली रंजना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत की है कि जनपद विभाग में पदस्थ बाबू ने पहले तो उसे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली 15 महिलाओं का स्वसहायता समूह बनाने का लालच दिया और कहा कि खाद्यान्न विभाग से काम वो दिलवा देगा। रंजना बाबू की बातों में आ गई और उसके दफ्तर पहुंच गई। रंजना का आरोप है कि दफ्तर में बाबू ने अभद्र तरीके से उससे बात की जिसके कारण वो घर लौट आई। बाद में बाबू ने उसे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि अरे आपके पास नहीं हो पाएगा तो शारीरिक संबंध बना लो मैं सारा काम करवा दूंगा।

यह भी पढ़ें- HEAVY बॉडी बनाने के चक्कर में कर बैठा प्राइवेट पार्ट का नुकसान !

पुलिस बोली डबल मीनिंग बातों को कैसे मानें अपराध ?
बाबू से हुई बातचीत को महिला ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था जो लेकर वो पुलिस थाने पहुंची और शिकायत की। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला व बाबू के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग महिला ने दी है जिसमें डबल मीनिंग बातें हैं जैसा कि फिल्मों में होता है। अब इसे कैसे अपराध की श्रेणी में लें।

यह भी पढ़ें- बीवी की शिकायत पर पकड़ाया मोस्ट वांटेड, 12 साल से यूपी पुलिस को थी तलाश