
स्कूल परिसर में असामाजिक तत्व हावी, छात्राएं असुरक्षित
मुरैना. शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक चार में अध्ययनरत छात्राएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। स्कूल परिसर में दिन भर असामाजिक तत्व हावी रहते हैं। यहां स्कूल समय में जब बच्चियों का रेस्ट का समय होता है, उसी समय बाहरी तत्व परिसर में आकर बैठ जाते हैं। कोई खेल खेलता है तो कोई ताश के पत्तों से जुआ खेलता है। स्थिति यह है कि अगर किसी स्टाफ ने इनको टोक दिया तो झगड़े पर आमदा हो जाता हैं। पूर्व में भी कई वारदात हो चुकी हैं। पुलिस व एक्सीलेंस स्कूल प्रबंधन की अनदेखी के चलते यहां छात्राएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। पालक पूर्व में सिटी कोतवाली में रिपोर्ट कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
यहां बता दें कि शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक चार एक्सीलेंस स्कूल के पिछले हिस्से में संचालित हैं। इसी हिस्से से मिडिल स्कूल के रास्ता है। इसी रास्ते के आसपास पिछले करीब दो साल से बाउंड्री फूटी पड़ी है। इसके रास्ते असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में घुस जाते हैं और घंटों मैदान में बैठे रहते हैं या गेम खेलते रहते हैं। इसमें कुछ नशेलची भी शामिल हैं। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस और न स्कूल प्रबंधन कतई गंभीर नहीं है। पूर्व में एक्सीलेंस के पिछले गेट पर कई बार छात्राओं के साथ असामाजिक तत्व अभद्रता कर चुके है। उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं हैं।
हजारों रुपए खर्च कर रोपे पौधे उजाड़े
एक्सीलेंस स्कूल परिसर में हजारों रुपए खर्च कर एनसीसी, स्कूल प्रबंधन और अन्य संस्थाओं ने पौधरोपण किया था लेकिन पिछली दीवार फूटी होने से बाहरी तत्व अंदर घुसकर मैंच खेलते हैं जिससे सैकड़ों पौधे नष्ट हो गए। यह सब एक्सीलेंस स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। अगर समय रहते बाउंड्री का निर्माण हो जाता तो पौधे नष्ट नहीं होते।
कई बार हो चुकी है मिडिल स्कूल से चोरी
बाउंड्री टूटी होने से असमाजिक तत्वों की सक्रियता रहती है। रात को स्कूल परिसर में वह सभी काम होते हैं जो नहीं होना चाहिए। यहां तक मिडिल स्कूल से तीन बार चोरी भी हो चुकी है। चोर यहां से मध्यान्ह भोजन का राशन, पंखे तक खोल कर ले गए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली लेकिन आसपास रहने वाले अपराधी किस्म के लोगों से पूछताछ तक नहीं की है। अगर समय रहते एक्सीलेंस स्कूल प्रबंधन और पुलिस नहीं जागी तो किसी दिन बड़ी वारदात हो सकती है।
पांच महीने पहले हुई फायरिंग के आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं
प्रदेश सरकार छात्राओं की सुरक्षाओं को लेकर बेहद चिंतित हैं। वहीं पुलिस प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई बार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर चुका है लेकिन एक्सीलेंस स्कूल के पीछे स्थित मिडिल स्कूल की छात्राओं को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं हैं। यहां 20 सितंबर को असमाजिक तत्वों ने छात्राओं का रास्ता रोका और पिस्टल से फायरिंग कर डराया धमकाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो दूसरे दिन पालक एकत्रित हुए। वहां आए असामाजिक तत्वों को हडक़ाया तो उनसे कुछ लोगों ने फोन कर दिया तो बदमाश चार पहिया गाडिय़ों में भरकर आए और कट्टा, पिस्टल व बदूकों से सरेआम फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। उसके बाद पालक छात्राओं को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे। वहां असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। इसमें करीब दो आरोपी नामजद भी हो चुके थे। लेकिन जांच अधिकारी ने इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि आरोपी फरियादी पक्ष को राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं।
कथन
- मैं थाने में दिखवा लेता हूं, फायरिंग में कौन आरोपी हैं और उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।
योगेन्द्र सिंह जादौन, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली
Published on:
19 Feb 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
