
हथियारबंद लोगों ने किसान का टै्रक्टर लोडर पकड़ा, 90 हजार लेकर छोड़ा
मुरैना. चिन्नोंनी थाने की पुलिस चौकी झुंडपुरा के आसलपुर में जीप से आए हथियारबंद लोगों ने किसान सेवाराम गुर्जर का टै्रक्टर लोढर की जबरन चाबी छुड़ा ली और दूसरे दिन उन लोगों के साथ आए झुंडपुरा पुलिस चौकी प्रभारी ने रेत उत्खनन में बंद कर राजसात करने की धमकी दी और बाद में ९० हजार रुपए लेकर टै्रक्टर लोढर छोड़ा। सहराना निवासी राहुल पुत्र रामऔतार गुर्जर ने ऑनलाइन डीजीपी को शिकायत की है उसमें झुंडपुरा पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि चौकी प्रभारी ने प्राइवेट लोग बंदूक लेकर क्षेत्र में छोड़ दिए हैं। जो लोगों से खुलेआम लूट कर रहे हैं।
शिकायत में राहुल गुर्जर ने कहा है कि सहराना के किसान सेवाराम गुर्जर के टै्रक्टर लोढर को मेरे द्वारा किराए पर लेकर तूरी भरने पर चलाया जा रहा है। २२ फरवरी की शाम 5 बजे के लगभग प्रार्थी अपने भाई रवि व पिता रामऔतार के साथ झुंडपुरा से किशनगढी की तरफ जा रहा था तो रास्ते में ग्राम ओसलपुर के पास एक जीप से आए 7-8 लोगों ने रास्ता रोक लिया। जिनमें एक खेरे गांव, करजोनी के तीन लडक़े व छड़ेह गांव के चार लोग थे इनमें 4-5 लोगों के पास बंदूकें थीं। उक्त लोगों ने प्रार्थी व उसके पिता भाई की मारपीट कर लोढर की चाबी छुड़ा ली। व लोढर ले जाकर पास में एक घर पर ले जाकर रख दिया और उसको चाबी देकर उन लोगों ने कहा कि यह लोढर इनको मत देना। इसके बाद वो लोग चले गए। दूसरे दिन २३ फरवरी को लगभग 12 बजे प्रार्थी अपने भाई व पिता तथा नवल सिंह व सेवाराम के साथ अपने लोढर के पास पहुंचा तो जिसके घर पर लोढर रखा था उसने बताया कि चौकी प्रभारी झुंडपुरा सोवरन यादव आए थे और उनके आने तक आप लोगों को लोढर सुपुर्द करने की मना कर गये हैं। फिर उनके फोन करने के बाद सोबरन सिंह यादव मौके पर आये और प्रार्थी व साथ के लोगों से कहा कि आप लोगों के लोढर को हम अवैध रेत उत्खनन में लिप्त दर्शाकर राजसात की कार्रवाई करेंगे। मैंने फॉरेस्ट के रेंजर को बुलाया है इस लोढर को मैं चौकी ले जा रहा हूं। तो प्रार्थी ने हाथ जोडक़र कहा साहब हम लोग तूरी खरीद कर इक_ा करने का काम करते हैं गरीब किसान हैं ऐसा मत करिए आप फर्जी कार्रवाई कर हमको क्यों फंसा रहे हैं। तब चौकी प्रभारी ने कहा कि अपना लोढर राजसात होने से बचाना है तो तत्काल मुझे 1 लाख रुपये दो। तत्पश्चात प्रार्थी के साथ मौजूद लोढर मालिक सेवाराम गुर्जर ने अपने साढू भाई लेखराज गुर्जर निवासी एम एस रोड जौरा को फोन कर 90000 रुपये मंगाये और चौकी प्रभारी सोवरन सिंह यादव को दिए तब चौकी प्रभारी ने लोढर को छोड़ा।
दिलवाई धमकी, रिपोर्ट वापस लें अन्यथा होगी एफआइआर
झुंडपुरा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा उन लोगों से फोन करके धमकी दिलवाई जा रही है जिनके यहां रात भर लोढर रखा रहा। उन लोगों द्वारा फोन पर कहा है कि चौकी प्रभारी सोवरन सिंह यादव ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन व डीजीपी को की गई शिकायत वापस ले लें, अन्यथा मेरा वापस उनके खिलाफ आवेदन आ गया है, मैं भी एफआइआर कर दूंगा। इसकी ऑडियो फरियादी के पास है। जिसको लेकर अधिकारियों को शिकायत की जा रही है।
कथन
- मैंने किसी से पैसे नहीं लिए हैं। फर्जी शिकायत है, कोई भी किसी की शिकायत कर दे, इसमेें क्या है।
सोवरन यादव, चौकी प्रभारी, झुंडपुरा
- झुंडपुरा चौकी प्रभारी द्वारा ९० हजार रुपए लेकर टै्रक्टर लोढर छोडऩे की हमारे पास कोई शिकायत नहीं हैं, अभी तक डीजीपी के यहां से भी कोई सूचना नहीं आई है। परंतु चौकी प्रभारी ने ऐसा किया है तो हम जांच करा लेते हैं, कार्रवाई की जाएगी।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक
Published on:
28 Feb 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
