
विधानसभा चुनाव: पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
मुरैना. आगामी विधान सभा चुनाव निर्विघ्न संम्पन्न कराए जाने हेतु शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिला पुलिस बल मुरैना के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उपस्थिति सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को बताया गया कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में कोई अस्थायी कार्यालय न खोला जाए, भीडभाड एकत्रित न होने दी जाए। मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सर्वप्रथम मतदान दल के सभी अधिकारियों से चर्चा कर एवं फोन नम्बर एकत्रित कर यह जांच ले कि ये सभी वही अधिकारी है जिनकी ड्यूटी संबंधित मतदान केन्द्र पर लगी हुई है। इनके अलावा अन्य किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश तो मतदान केन्द्र न हुआ हो। ईवीएम सुरक्षा हेतु मतदान केन्द्र पर यह सुनिश्चित कर ले कि कक्ष में लगे वीडियो कैमरे चालू स्थिति में हो एवं एक अन्य वीडियो ग्राफर भी आवश्यकता पडऩे पर कक्ष में उपस्थित हो। मतदान पूर्ण हो जाने के पश्चात सुरक्षा दल की निगरानी में ही ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम तक पहुचाया जाए। प्रशिक्षण के अंत में सभी अधिकारी कर्मचारियों को बलवा ड्रिल की सैद्धान्तिक व व्यवहारिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं चुनाव के दौरान निर्मित होने वाली लाइन ऑर्डर ड्यूटियों के दौरान बलवा में की जाने वाली कार्रवाईयों हेतु सभी को बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया।
इन्होंने दिया प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव व मतदान संबंधी प्रशिक्षण डॉ अरविन्द ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजय भदौरिया उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, मानवेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा मुरैना, कनक सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, निरीक्षक सुनील खेमरिया थाना प्रभारी कोतवाली मुरैना, सूबेदार हरेन्द्र सिंह, सूबेदार गजेन्द्र परिहार पुलिस लाइन मुरैना द्वारा दिया गया।
पुलिस कर्मचारियों को कराई बलवा मौक ड्रिल
आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं बलवा मौक ड्रिल परेड कराई गई। प्रशिक्षण रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी जौरा निरीक्षक आलोक परिहार, सूबेदार गजेन्द्र परिहार पुलिस लाईन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिले भर के 180 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
30 Sept 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
