20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latest Update: चंबल में 17 लोग डूबे… अब तक 10 सुरक्षित निकले

- मुरैना जिले में हादसा: पैदल राजस्थान के करौली जा रहा था 17 यात्रियों का जत्था, नदी से निकलते वक्त हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
chambel.png

मुरैना। शिवपुरी के चिलावद गांव से कैलादेवी के दर्शन करने के लिए पैदल राजस्थान के करौली जा रहे 17 लोग सबलगढ़ क्षेत्र में चंबल नदी में डूब गए। हादसा शनिवार सुबह 8:30 बजे रायडी राधेन घाट पर नदी पार करते वक्त हुआ। यहां से 10 लोग सकुशल निकल आए, जबकि २ लोगों के शव बरामद किए गए। 5 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

घटना शनिवार सुबह 8:30 बजे की है। सात लोग राजस्थान और तीन मध्यप्रदेश की सीमा में नदी से बाहर आए। सूचना मिलने पर एसडीएम सबलगढ़, तहसीलदार और टेंटरा थाना प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। दोपहर को एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और नाव की मदद से सर्चिंग में जुट गई।

11 लोग एक ही परिवार से
जानकारी के अनुसार, 17 लोगों के जत्थे में एक ही परिवार के 11 लोग थे, जबकि छह लोग अलग-अलग परिवार से थे। नदी पार करते वक्त तेज बहाव में सभी बह गए। जहां हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई भी ज्यादा थी।

एक-दूसरे की मदद कर निकले
घटना के बाद एक-दूसरे की मदद करते हुए सात लोग चंबल नदी पार राजस्थान की सीमा में पहुंच गए, जबकि तीन लोग मध्यप्रदेश की सीमा में लौट आए। सात लोग नदी में डूब गए। उनमें से देवकीनंदन कुशवाह (60) और कल्लो (40) पत्नी श्याम कुशवाह का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

नदी में इनकी तलाश जारी
- रुकमणी (35) पत्नी दीपक कुशवाह
- लवकुश (12) पुत्र धाम सिंह कुशवाह
- ब्रजमोहन (18) पुत्र पप्पू कुशवाह
- रश्मि (20) पत्नी सुनील कुशवाह
- अलोपा (22) पत्नी देवकीनंदन कुशवाह