20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बाइक का चालक घायल, जग्गा चौराहे पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp Hindi News, Accident, Morena, Death, Bike

घायल को अस्पताल ले जाते लोग।

अम्बाह. नगर के जग्गा चौराहे पर गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार आ गए, जिससे पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक घायल हो गया। जिसे अम्बाह अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल हो गया।
जानकारी के मुताबिक गुलाबपुरा निवासी मदन कुमार कुशवाह (45) अपने साथी नंदकिशोर कुशवाह के साथ बाइक से भुआपुरा के लिए जा रहा था। जब बाइक जग्गा चौराहे के पास से होकर गुजर रही थी। बताया जाता है कि उसी समय बाइक किसी साइकिल से टकराई। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे मदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदकिशोर घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया। चूंकि ट्रैक्टर पर कोई नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिससे चालक का पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि मदनकुमार प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था और घर में अकेला ही रहता था उसकी शादी नहीं हुई थी। स्कूल में शिक्षक का काम कर अपना गुजारा करता था।
जेठ, जेठानी ने की मारपीट, महिला घायल
मुरैना. माताबसैया में एक महिला की उसके जेठ व जेठानी ने मिलकर मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई। घटना बुधवार की रात को हुई। जानकारी के अनुसार कृष्णा पत्नी जसवंत जाटव का उसकी जेठानी पुष्पा जाटव से भैंस के पैसों का लेन-देन चला आ रहा है। बुधवार की रात पुष्पा ने कृष्णा से पैसे मांगे। कृष्णा ने कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं है तो पुष्पा झगड़ा करने लगी। इसी दौरान पुष्पा का पति विजय जाटव शराब पीकर आ गया। इसके बाद पुष्पा व विजय ने मिलकर कृष्णा की मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। कृष्णा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।