भाजपा महामंत्री के भतीजे ने तेल व्यवसायी के मिल पर की फायरिंग
– मांगा टेरर टैक्स और कहा कि फैक्ट्री चलाना है तो पैसे देने होंगे
– नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा के सीनियर लीडर अनिल गोयल अल्ली का है तेल मिल
– भाजपा महामंत्री ने कहा, मेरे परिवार का है चंद्रपाल सिंह
मुरैना. तेल व्यवसायी व पूर्व सभापति अनिल गोयल अल्ली के तेल मिल पर पहुंचकर भाजपा महामंत्री के भतीजे ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार की शाम को फायरिंग कर दशहत फैलाई। और धमक दी कि अगर फैक्ट्र चलाना हैं तो पैसा देना होगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अल्ली के भाई प्रकाश गोयल (48) पुत्र स्व. बैजनाथ प्रसाद गोयल जीवाजी गंज मुरैना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे आरोपी चंद्रपाल सिकरवार निवासी खिड़ौरा हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना अपने साथियों के साथ नहर के पास स्थित अनिल गोयल अल्ली की फैक्ट्री में पहुंचा और वहां धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर फैक्ट्री चलानी हैं तो हमको पैसा देना होगा, नहीं तो फैक्ट्री नहीं चलने दूंगा। गालियां दी और बोला कि तुम्हारी सारी जमीनों पर कब्जा कर लूंगा, कहते हुए 315 बोर की बंदूक स्टाफ केशव सिंह पर तान दी, जब मना किया तो हवाई फायर कर दशहत फैलाई। यहां बता दें कि पूर्व सभापति व भाजपा के सीनियर लीडर अनिल गोयल अल्ली की नहर के पास तेल फैक्ट्री है। उन्होंने अपनी जमीन का सौदा किसी और से किया था, उस जमीन के ऊपर से भाजपा महामंत्री गुडुआ सिकरवार का भतीजा चंद्रपाल सिकरवार पिछले कुछ दिन से फोन पर धमकी दे रहा था और पैसे मांग रहा था लेकिन जब उसकी बात नहीं मानी तो शाम को स्कार्पियों गाड़ी से तीन चार गुंडे लेकर स्थित फैक्ट्री पर पहुंचा और गालियां देकर फायरिंग की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पैसे नहीं दिए तो की फायरिंग -अपनी जमीन का सौदा किसी और से किया था, उस जमीन के ऊपर से भाजपा महामंत्री गुडुआ सिकरवार का भतीजा चंद्रपाल सिकरवार पिछले कुछ दिन से फोन पर धमकी दे रहा था और पैसे मांग रहा था लेकिन जब उसकी बात नहीं मानी तो शाम को स्कार्पियों गाड़ी से तीन चार गुंडे लेकर फैक्ट्री पर आया और गालियां देकर फायरिंग की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अनिल गोयल, फैक्ट्री मालिक व पूर्व सभापति नगर निगम एफआइआर दर्ज कर ली है आरोपी के खिलाफ – तेल व्यवसायी अनिल गोयल की फैक्ट्री पर फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोपी चंद्रपाल सिकरवार का नाम सामने आया है, उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। टेरर टैक्स, फायरिंग व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। दर्शन शुक्ला, थाना प्रभारी, सिविल लाइन – चंद्रपाल सिंह सिकरवार मेरा भतीजा नहीं हैं, परिवार का है। विवाद की सूचना मिली है, फायरिंग का मामला मेरी जानकारी में नहीं हैं। अरविंद सिकरवार गुडुआ, जिला महामंत्री, भाजपा ु