16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता और पूर्व सरपंच गिरफ्तार, मंदिर की संपत्ति में कर रहे थे धोखाधड़ी

तपसी गुफा मंदिर की संपत्ति की दुकानों से किराए की अवैध वसूली के मामले में पुलिस द्वारा कारर्वाई की गई है।

2 min read
Google source verification
News

भाजपा नेता और पूर्व सरपंच गिरफ्तार, मंदिर की संपत्ति में कर रहे थे धोखाधड़ी

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, दो महीने पहले शहर में स्थित तपसी गुफा मंदिर की संपत्ति की दुकानों से किराए की अवैध वसूली के मामले में पुलिस द्वारा कारर्वाई करते केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में बीती रात पुलिस ने जौरा खुर्द से मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना है कि, 3 नवंबर को तपसी गुफा की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने और फर्जी रसीदों के आधार पर दुकानों से किराया वसूल करने के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 472 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर संबंधित आरोपियों की तलाश शुरु की गई थी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 22 लोग घायल, 1 मौत, भंडारा खाकर लौट रहे थे ग्रामीण


एक आरोपी अब भी फरार

पुलिस मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी रास बिहारी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, फिलहाल आरोपी की जमानत अभी तक नहीं मिल सकी है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस द्वारा अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें से बीती रात दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- होशंगाबाद स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम : विपक्ष बोला- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर हो रहे नामकरण


पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश

बता दें कि, गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व जिला मंत्री बीजेपी नेता अशोक यादव है और दूसरा पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव उर्फ शोला है, जिन्हें जौरा खुर्द स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शहर के चर्चित लोग हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी खासा चर्चा में है। फिलहाल, दोनों गिरफ्तार आरोपियों आज जिला न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो