19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर हत्याकांड के बाद भाजपा का प्रदर्शन, ज्ञापन

अपराधों पर रोक नहीं लगने पर सडक़ों पर उतरने की चेतावनी    

2 min read
Google source verification
BJP,  Mandsaur , crime, movement, morena news in hindi, mp news

मंदसौर हत्याकांड के बाद भाजपा का प्रदर्शन, ज्ञापन

मुरैना. मंदसौर में भाजपा से निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या के बाद आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अपराध बढ़े तो भाजपा सडक़ों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध संघर्ष करेगी।


जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ता बदलना लोकतंत्र में नई बात नहीं है। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह से राजधानी भोपाल में शरीफ नागरिकों के साथ गुंडे मारपीट कर रहे हैं और लूट रहे हैं।


ज्ञापन में कहा गया है कि मंदसौर नपाध्यक्ष की हत्या के बाद आरोपियों को पडऩे की बजाय पुलिस नई कहानियां गढऩे में व्यस्त है। बंधवार की जनता के बीच लोकप्रियता था इसलिए वे दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे। लेकिन अपराधी तत्वों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से महज ३०० मीटर की दूूरी पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस मामले को हल्के ढंग से ले रही है। इससे पहले इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल की सरेराह गोली मारकर भाड़े के गुडों ने हत्या कर दी थी।


इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि पेशवर अपराधी तत्वों में सरकार और प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। भाजपा ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोपों का नहीं बल्कि ऐसी घटनाओं की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने का है। भाजपा ने कहा कि हम जिम्मेदार विपक्ष के नाते सरकार को सचेत करना चाहते हैं कि आपराधिक घटनाएं इसी तरह बढ़ती रहीं और सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर एकत्र हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, श्रीवल्लभ डंडोतिया, उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार, योगेशपाल गुप्ता, रामनरेश शर्मा, गणेश सिंह तोमर, कमलेश कुशवाह, मुकेश परमार, राजेश सिंह सिकरवार, अखिलेश जादौन, रघुवीर चौहान राजेश शर्मा, साधू राठौर, रामायणी गुर्जर, सजय शर्मा, अरविंद भदौरिया, प्रेमकांत शर्मा, रामेश्वर गुर्जर, रविंद्र बैसला आदि शामिल रहे।


मुरली-मनोहर मंदिर से चोरी का मामला भी उठाया


भाजपा ने जिले में पहाडग़ढ़ के कन्हार और ऐंती पहाड़ी पर स्थित मुरली मनोहर मंदिर से मूर्ति चोरी का मामला भी उठाया। चंबल अंचल में अपराध बढऩे पर भी सरकार और प्रशासन को चेताया गया है।