
मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया आए साथ साथ, वर-बधू को दिया आशीर्वाद
मुरैना। जिले के जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा जापथाप की नातिन मोनिका पुत्री मुकेश शर्मा के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर से मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ साथ हेलीकॉप्टर से शनिवार की दोपहर को मुरैना पहुंचे।
हेलीपेड एसएएफ मैदान पर ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से दोनों ने मुलाकात की और सीधे मैदान से कार द्वारा जौरा रोड पर दुबे गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां सबसे पहले विधायक जौरा बनवारीलाल शर्मा से मिले, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उसके बाद मंच पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने वर बधू को आशीर्वाद दिया और रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सफाई व्यवस्था का काम 29 नवंबर को सुबह से ही लगा दिया। ओवरब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी का सामान भी परिसर से हटा दिया। रेस्ट हाउस परिसर की रोड पर डामरी करण का काम किया जा चुका है । वाहनों की पार्किंग के लिए जौरा रोड की ओर दीवार के तरफ मशीनों से सफाई कार्य कराया जा रहा है।
चप्पे चप्पे तैनात थी पुलिस
सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएं देखीं। एडीशनल एसपी आशुतोष बागरी, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ शहर में निकले और मुख्यमंत्री के रूट को देखा। अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही शहर के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था।
Published on:
30 Nov 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
