26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस को झटका : दिग्गज विधायक और सिंधिया समर्थक का निधन, ऐसा था राजनीतिक सफर

कांग्रेस सहित ग्वालियर चंबल संभाग में शोक की लहर

less than 1 minute read
Google source verification

मुरैना

image

monu sahu

Dec 22, 2019

congress leaders banwari lal sharma passes away

कांग्रेस को बड़ा झटका : कांग्रेस के दिग्गज विधायक और सिंधिया समर्थक का निधन, ऐसा था उनका राजनीतिक सफर

मुरैना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार में अब सब कुछ अच्छा होता ही जा रहा था कि अचानक कांग्रेस को चंबल में एक बड़ा झटका लग गया। यहां मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता व विधायक और ङ्क्षसधिया के समर्थक बनवारीलाल शर्मा 'जापथापÓ का शनिवार की अल सुबह भोपाल में निधन हो गया। 62 वर्षीय बनवारीलाल मुंह के कैंसर से पीडि़त थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही चंबल सहित जौरा क्षेत्र में शोक छा गया है। ऐसे में हम उनसे जुड़ी वो हर चीज आपको बताने जा रहे हैं जो आपको अब तक मालूम ही नहीं होगी। तो आइए जानते है कैसे विधायक बने बनवारी शर्मा।

जौरा विधायक का पैतृक गांव जापथाप में होगा अंतिम संस्कार,सीएम और सिंधिया होंगे शामिल

तीन चुनाव लड़े थे बनवारी ने
वर्ष 2018 में जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए बनवारीलाल शर्मा जापथाप तीन बार चुनाव लड़े। इससे पहले वर्ष 1993 और 2013 में भी कांग्रेस ने उन्हें जौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया,लेकिन वे चुनाव हार गए। जापथाप ने सरपंच पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की,उनकी पहचान जमीनी नेता की थी। सहज एवं सरल व्यक्तित्व वाले बनवारीलाल शर्मा हर वक्त आमजन के साथ खड़े रहेे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में जौरा विधायक की अंत्येष्टि में होंगे शामिल

राजनीतिक सफर एक नजर में