
कृषि मंडी में घटतौल को लेकर विवाद, थाने तक पहुंचा मामला,कृषि मंडी में घटतौल को लेकर विवाद, थाने तक पहुंचा मामला,कृषि मंडी में घटतौल को लेकर विवाद, थाने तक पहुंचा मामला
मुरैना. कृषि उपज मंडी में आए दिन घटतौल एवं चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। सरसों की तौल कम होने पर व्यापारी व किसानों के बीच काफी विवाद हुआ और मामला सिटी कोतवाली तक पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी और व्यापारी को थाने बुलाया तो उसने किसानों की जो सरसों तौल में कम हुई थी, वह वापस कर दी इसलिए राजीनामा हो गया।
कृषि मंडी में घटतौली का यह पहला मामला नहीं हैं कि इससे पूर्व भी कई बार विवाद हुआ है जिसके चलते मंडी में तौल बंद करनी पड़ी है। शनिवार को किसान महेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी लालबांस थाना बागचीनी कृषि मंडी में सरसों बेचने गए थे वहां कांटे में गड़बड़ी के चलते किसान की छह क्विंटल सरसों कम हो गई। इसी तरह किसान बिजेन्द्र सिंह परमार निवासी चेंटा भी सरसों बेचने मंडी गए, उनकी भी तीन क्विंटल सरसों कम तौली गई। दोनों किसानों ने सिटी कोतवाली थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने जांच शुरू की और संबंधित व्यापारी को थाने बुलाया गया। कार्रवाई के डर से व्यापारी ने किसान की सरसों वापस करने का प्रस्ताव रखा जिसे किसानों ने स्वीकार कर लिया और दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया।
ये आ रही है फसल
सरसों 1000 क्विंटल
बाजरा 700 क्विंटल
गेंहू 600 क्विंटल
कथन
- कृषि मंडी में दो किसानों की सरसों कम पाई गई, उन्होंने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिए। व्यापारियों को थाने बुलाया गया तो उन्होंने किसान की कम हुई सरसों वापस करने की बात कही तो किसान ने भी रिपोर्ट लिखाने से इंकार कर दिया और दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया।
सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली
गेंहू तौलने को लेकर व्यापारी व किसान झगड़े
सोमवार को कृषि उपज मंडी परिसर में गौसपुर का किसान राम सिंह परमार गेंहू बेचने गया था। यहां तौल को लेकर व्यापारी व किसान के बीच विवाद हो गया। करीब आधा घंटे तक एक दूसरे के बीच तनातनी चलती रही तब अन्य व्यापारी व किसानों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाया, तब मामला थमा।
Published on:
28 Sept 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
