
Coronavirus in mp : इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव लोगों ने ट्रक चालक से हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाते हुए बताई यह बात,Coronavirus in mp : इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव लोगों ने ट्रक चालक से हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाते हुए बताई यह बात,Coronavirus in mp : इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव लोगों ने ट्रक चालक से हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाते हुए बताई यह बात
मुरैना। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिससे बचाव को लेकर प्रशासन और स्वास्थय विभाग की टीम दिन रात जुटी हुई है। इसके बाद भी लोग इस वायरस को हल्के में ले रहे है। इंदौर से भागे कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मरीजों को मुरैना में हाइवे पर स्रायछोला पुलिस ने अल्लावेली पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। ये ट्रक में बैठकर इंदौर से आगरा जा रहे थे। ये लोग तब्लीगी जमात के बताए गए हैं। हालांकि इन चारों का मुरैना में ही उपचार होगा। इनका शुक्र वार को सेंपल लिया और उनको जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि पकडऩे के बाद से ही चर्चा थी कि उनको इंदौर भेजा जाएगा। लेकिन अब उनका उपचार मुरैना में ही होगा। जो भी पुलिस कार्रवाई होनी हैं, वह इंदौर में ही होगी क्योंकि वहां से भागे हुए हैं। ये इंदौर के शादी घर कोरोंटाइन सेंटर में थे।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
विदित हो कि पुलिस के पास पॉइंट आया था कि इंदौर से चार कोरोना के संदिग्ध मरीज भाग गए हैं। इसलिए पुलिस ने नाकाबंदी की। सरायछोला थाना प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें प्वाइंट मिला था कि इंदौर से 3 कोरोना पॉजिटिव और 2 संदिग्ध भागे हैं। ये लोग किसी वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे है। इसलिए हाइवे पर चेकिंग चल रही थी। रात करीब सवा 9 बजे चेकिंग के लिए अल्लाबेली चौकी म प्र राजस्थान के बॉर्डर पर ट्रक रोका और ट्रक में बैठे लोगों के आधार कार्ड से मिलान किया तो वहीं लोग निकले जो इंदौर से भागे थे।
इनके नाम अब्दुल सलाम, राइज आलम, तस्वीर अमीर हुसैन, मुंशी रहीम निवासी माडियाबाड़ा मुरादाबाद रामपुर यूपी हैं। इन लोगों को सरायछोला पुलिस ने एम्बूलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। इनके बारे में बताया गया है कि ये तबलीगी जमात वाले लोग हैं। बताया गया है कि ट्रक स्टाफ को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके भी सेंपल लिए जाएंगे।
पहले से था पॉइंट इसलिए पकड़े गए
पुलिस के पास इंदौर से कोरोना पॉजिटिव के भागने और मुरैना होकर आगरा की ओर जाने का पाइंट पहले से ही था। इसलिए दिनभर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। ट्रक में 4 लोग होने पर पुलिस को संदेह हुआ। ट्रकों में भी एक-दो से ज्यादा लोग नहीं चल रहे हैं। संदेह के आधार पर पूछताछ में यह लोग पकड़े गए। संक्रमित होने से पुलिस ने भी दूर से ही औपचारिक पूछताछ कर चारों व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कर दी।
ये कैसी नाकाबंदी, कहीं चेक ही नहीं किया
प्रदेश सरकार नाकाबंदी की दुहाई दे रही है। यहां तक मुरैना व ग्वालियर के बॉर्डर पर जो चेकिंग पॉइंट लगा है उस पर आवश्यक कार्य से ग्वालियर जाने वालों को परेशान किया जाता है और उनको ग्वालियर में प्रवेश न करते हुए वापस कर दिया जाता है लेकिन इंदौर से पॉइंट मिला, उस पर गंभीरता नहीं दिखाई तब चेकिंग पॉइंट पर लगा फोर्स कहां चला गया। ये बहुत बड़ी चूक है कि इंदौर से ग्वालियर तक तमाम चेकिंग पॉइंट होते हुए भी किसी नहीं देखा और उनको मुरैना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया।
हाथ जोड़े और गिड़गिड़ाए
इंदौर से भागे कोरोना के संदिग्धों ने ट्रक वाले के हाथ जोड़े और गिड़गिड़ाए कि हमको किसी तरह आगरा तक ले चलो। यह सरायछोला थाना पुलिस को पूछताछ के दौरान ट्रक के स्टाफ ने बताया। जबकि खबर तो यह भी है कि इन लोगों ने ट्रक वाले को मोटा पैसा दिया था इसलिए ट्रक वाला इनको बैठा लाया।
सख्ती से लॉकडाउन का पालन
प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के चलते चंबल संभाग सहित मध्यप्रदेश के सभी जिलों में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। चंबल के सभी जिलों में पुलिस कड़ाई से सख्ती करते हुए चेंकिग पॉइट से गुजरने वाले वाहन और पैदल यात्री की भी चेंकिग कर रही है। इस दौरान जो भी लोग उन्हें संदिग्ध नजर आ रहा है उसे सीधा अस्पताल भेजा जा रहा है।
डॉ. आरसी बांदिल सीएमएचओ मुरैना ने बताया कि इंदौर से भागे चार लोगों का मुरैना में ही उपचार होगा। उनके सेंपल लिए हैं, उनको जांच के लिए भेजा गया है।
डॉ. असित यादव पुलिस अधीक्षक मुरैना ने बताया कि इंदौर से भागे चारों लोगों के खिलाफ इंदौर में ही मामला दर्ज होगा। ट्रक वाले के खिलाफ भी क्या कार्रवाई होनी हैं, यह इंदौर पुलिस ही तय करेगी।
Published on:
17 Apr 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
