
अनंतनाग में पदस्थ थे मोहन सिंह सिकरवार
मुरैना। एमपी के मुरैना के बेटे की कश्मीर में मौत हो गई। वे वहां सीआरपीएफ में जवान थे। दो दिन पहले हुई मौत के बाद उनका शव देर रात मुरैना लाया गया हालांकि सुबह परिजनों ने जवान का शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है। इस बीच पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों को समझाने में लगे हुए हैं।
सीआरपीएफ के जवान मोहनसिंह सिकरवार की मौत हो गई है। वे अनंतनाग में पदस्थ थे। वहां 3 मई को उनकी मौत हो गई। जवान मोहनसिंह सिकरवार की मौत का कारणों का अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जवान मोहनसिंह सिकरवार की बंदूक और उनका मोबाइल जब्त कर लिया है।
परिजन बेटे की अनुकंपा नियुक्ति के लिए अड़े - सीआरपीएफ की टीम उनका शव लेकर देर रात मुरैना आई। उनका शव लेकर आए जवान देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचे। इधर मोहनसिंह सिकरवार के परिजन सुबह सिविल लाइन थाने आए लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार भी थाने में लोग एकत्रित हो गए हैं। मोहनसिंह सिकरवार के परिजन बेटे की अनुकंपा नियुक्ति के लिए अड़े हुए हैं।
जवान मोहनसिंह सिकरवार के परिजनों को शव लेने के लिए समझाया जा रहा - पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। इस बीच मौके पर एसडीएम भी आ गए हैं। जवान मोहनसिंह सिकरवार के परिजनों को शव लेने के लिए समझाया जा रहा है।
Updated on:
05 May 2023 10:52 am
Published on:
05 May 2023 09:47 am

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
