
मुरैना. झुंडपुरा शिवशक्ति कॉलेज की बिल्डिंग न मिलने पर जीवाजी विश्व विद्यालय प्रशासन के अधिकारी व कॉलेज संचालक पर एफआइआर के बाद शासन व प्रशासन सक्रिय हो गया है लेकिन जिले में अभी भी ऐसे कई कॉलेज हैं, जिनके पास बिल्डिंग नहीं हैं और बिल्डिंग है तो स्टाफ व छात्र नहीं हैं। ऐसे भी कई कॉलेज हैं जिनके भवन में एक से अधिक संस्थाएं संचालित हैं।
शासन के निर्देश पर कलेक्टर ने जिले के एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट कॉलेजों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसको लेकर एसडीएम ने अपने स्तर पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इस कार्य में लगा दिया है। इन अधिकारियों के निरीक्षण में ऐसे प्राइवेट कॉलेज मिल रहे हैं, जिनकी बिल्डिंग हैं तो स्टाफ व छात्र नहीं हैं, अन्य बुनियादी सुविधाएं लैब, लाइब्रेरी व खेल मैदान नहीं मिले। पत्रिका प्रतिनिधि ने भी शनिवार को कुछ कॉलेजों का भ्रमण किया, जहां कुछ की सिटी ऑफिस शहर में संचालित हैं लेकिन जहां का कॉलेज का पता दिया है, वहां कॉलेज संचालित नहीं हैं। कुछ में स्कूल संचालित हो रहे तो कुछ में बीए, बीएससी, कॉमर्स के अलावा, बीएड, डीएड और अन्य कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं।
Published on:
30 Jan 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
