
कुम्हेरी में मामा-भानजे के बीच विवाद, गोली लगने से दो घायल
मुरैना. कुम्हेरी गांव में मामा- भानजे के बीच विवाद हुआ फिर गोलियां चलीं जिसमें दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एक को जिला अस्पताल और एक को जौरा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में जौरा से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई गई है। सूचना मिलने पर बागचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को राउंड अप किया है। वहीं एक कट्टा व सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार मनोज उर्फ कल्ला (33) पुत्र रामऔतार शर्मा का उसके मामा अखलेश शर्मा से पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी के चलते बुधवार की शाम कल्ला और उसके मामा के बीच झगड़ा हो रहा था तभी बीच बचाव करने पहुंचा धीरज (27) पुत्र स्व. सरदार शर्मा को गोली लगने से घायल हो गया। उधर गोली लगने से कल्ला उर्फ मनोज शर्मा को भी पैर में गोली लगी है। लेकिन इसको पुलिस संदिग्ध मान रही है कि कल्ला को गोली मारी है या फिर स्वयं मार ली, इसकी पुलिस जांच कर रही है। गोली लगने से घायल धीरज शर्मा को जिला अस्पताल और कल्ला शर्मा को जौरा अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। हालांकि बाद में कल्ला को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर बागचीनी पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कल्ला शर्मा के बड़े भाई दीपू शर्मा थाने ले गई। वहीं मौके से एक कट्टा व फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
कथन
- बागचीनी थाना क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। उसमें गोली लगने से दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस पार्टी मौके पर गई है।
रवि सोनेर, एसडीओपी, जौरा
24 घंटे बाद भी रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं पहुंचा एक भी पक्ष
कुम्हेरी गांव में गोलीबारी में दो लोग घायल हुए। उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के 24 घंटे बाद भी एक भी पक्ष से रिपोर्ट लिखाने फरियादी थाने नहीं पहुंचा है इसलिए अभी तक एफआइआर नहीं हो सकी है।
Published on:
28 Sept 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
