24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर बजाया DJ तो होगी जेल, जारी हुआ आदेश

होली पर डीजे की धुन पर थिरकने वालों के लिए बुरी खबर...

2 min read
Google source verification
holi_dj.jpg

मुरैना. कोरोना संक्रमण के चलते दो साल तक होली का त्यौहार धूमधाम से न मनाने वाले शहरवासी इस बार होली को काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे शहरवासियों के लिए बुरी खबर है। होली पर डीजे की धुन पर थिरकने की मंशा इस साल भी पूरी नहीं होगी। दरअसल एसपी ने आदेश जारी कर बताया है कि होली पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और जहां कहीं पर भी डीजे बजने की सूचना मिली पुलिस कार्रवाई करेगी। डीजे को जब्त करने के साथ ही पुलिस डीजे पर थिरकने वाले लोगों को भी जेल की हवा खिलाएगी।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में फैसला
मुरैना शहर में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि होली पर डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने और उस पर थिरकने वाले दोनों ही लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी ने बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों से होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से निपटाने के लिए सहयोग की अपील भी की।

यह भी पढ़ें- मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर कर रहा था बीवी से बात, करंट लगने से फटी दिमाग की नस


गली-चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस
एसपी आशुतोष बैरागी ने बैठक के दौरान कहा कि होली के त्यौहार पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी और हर गली मोहल्ले व चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। पुलिस हुडदंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि होली के समय किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री न हो इसके आदेश जारी किए गए हैं। जो भी शराब बेचता पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब की बिक्री को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम भी दिया जाएगा। होलिका दहन के दूसरे दिन दो पहिया वाहन पर तीन सवारियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। इस दिन अगर किसी बाइक पर तीन व्यक्ति जाते मिले तो उन्हें तुरंत थाने में बैठाल लिया जाएगा व चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शराब पिलाने के बहाने साथ ले गए, कमरे पर ले जाकर किया गंदा काम