scriptबारिश के चलते मैदान पर भरा पानी, दो जगह करानी पड़ीं प्रतियोगिताएं | Due to rain the field was filled with water, competitions had to be he | Patrika News
मोरेना

बारिश के चलते मैदान पर भरा पानी, दो जगह करानी पड़ीं प्रतियोगिताएं

– म प्र राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुई कई प्रतियोगिताएं

मोरेनाDec 01, 2023 / 02:46 pm

Ashok Sharma

बारिश के चलते मैदान पर भरा पानी, दो जगह करानी पड़ीं प्रतियोगिताएं

बारिश के चलते मैदान पर भरा पानी, दो जगह करानी पड़ीं प्रतियोगिताएं

मुरैना. म प्र राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक, बालिका वर्ग की दौड़, शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गुरुवार की सुबह तेज बारिश होने से मैदान पर पानी भर गया जिसके चलते कुछ प्रतियोगिताएं एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में और कुछ पुलिस लाइन में पानी के बीच करानी पड़ीं।
बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विवेक यादव उज्जैन प्रथम, लोकेन्द्र ग्वालियर द्वितीय, दिव्यांश इंदौर तृतीय, 200 मीटर में यश जैन उज्जैन प्रथम, अंश ग्वालियर द्वितीय, दिव्यांशु इंदौर तृतीय, 400 मीटर में भविष्य भोपाल प्रथम, अंकित पाल इंदौर द्वितीय, जय सिंह जनजातीय विकास तृतीय, शॉटपुट थ्रो में सुमित उज्जैन प्रथम, दर्श खनुजा जबलपुर द्वितीय, अंशुल मिश्रा रीवा तृतीय, डिसकस थ्रो में अंशुल मिश्रा रीवा प्रथम, रोहित जनजाति विभाग द्वितीय, चंद्रप्रताप ग्वालियर तृतीय रहा। बालिका वर्ग में 100 एवं 200 में मनस्वी तिवारी उज्जैन प्रथम, निहारिका इंदौर द्वितीय, 100 मीटर में काव्या वर्मा तृतीय, 200 मीटर में जानसी तृतीय। 400 मीटर में अंजी अहरिवार सागर प्रथम, जानसी केवट जबलपुर द्वितीय, मनस्वी तिवारी उज्जैन तृतीय स्थान पर रही। 80 मीटर हर्डलेस में इशिका ग्वालियर प्रथम, हितिका भोपाल द्वितीय, गौरी नर्मदापुरम तृतीय रही। शॉटपुट थ्रो में विद्या उज्जैन प्रथम, आभा सिंह रीवा द्वितीय, श्री पाटीदार भोपाल तृतीय एवं डिस्कस थ्रो में निशिका भोपाल प्रथम, सोनू जनजाति विभाग द्वितीय, विधि रीवा तृतीय स्थान पर रहीं।

आज होगा प्रतियोगिता का समापन
म प्र राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का एक दिसंबर को समापन होगा। इस दिन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उनको सील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q4ncu

Hindi News/ Morena / बारिश के चलते मैदान पर भरा पानी, दो जगह करानी पड़ीं प्रतियोगिताएं

ट्रेंडिंग वीडियो