मुुरैना. स्थानीय स्टेडियम परिसर में 3.50 करोड़ की लागत से नौ माह पूर्व बैडमिंटन कोर्ट व शूटिंग रेंज का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन ख्ेाल विभाग ने अभी तक हैंडओवर नहीं लिया है इसलिए कोर्ट व रेंज का उपयोग नहीं हो पा रहा है। कोर्ट पर लगाई वुडन धूल खा रही है, अगर प्रोपर सफाई नहीं हुई तो लाखों की वुडन खराब हो सकती है।
स्टेडियम पर ट्रैक निर्माण सहित अन्य खेल गतिविधियों के लिए शासन से 10 करोड़ की राशि आई थी। इसमें से 3.50 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय इंडोर खेल परिसर तैयार किया गया है। इसके अंदर शूटिंग हॉल के अलावा बैडमिंटन कोर्ट भी तैयार किया गया है। इसके निर्माण हुए नौ माह हो गए लेकिन खेल विभाग इसको हैंडओवर करने को तैयार नहीं हैं। बैडमिंटन के लिए मुरैना में कोर्ट की व्यवस्था नहीं हैं। करीब 12 साल पूर्व नगर निगम ने स्टेडियम के बगल से बैडमिंटन कोर्ट के लिए हॉल का निर्माण करवाया था लेकिन देखरेख के अभाव में हॉल जर्जर हो गया और तीन चार साल बाद ही जर्जर हो गया और उसी समय से शहर में बैडमिंटन खेल से जुडे खिलाड़ी मायूस है। एक अन्य कोर्ट पुलिस लाइन में बना है लेकिन यहां पुलिस लाइन से कारतूस व बंदूक की चोरी होने पर सामान्यतौर पर प्रवेश बंद कर दिया था, कुछ दिन से अधिकारियों के लिए बैडमिंटन हॉल खोल दिया है। सामान्य खिलाडिय़ों के लिए शहर में कोई कोर्ट नहीं होने से बैडमिंटन की गतिविधियां थम सी गई थीं। स्टेडियम परिसर में इंडोर खेल परिसर में कोर्ट बन गया है लेकिन खेल अधिकारी की हैंडओवर लेने में बहानेबाजी कर रहे हैं।
चंबल संभाग में इकलौती शूटिंग रेंज
अभी तक चंबल संभाग में निशानेबाजी के लिए खिलाडिय़ों के लिए सार्वजनिक स्थान नहीं था, कुछ निजी संस्थाओं में शूटिंग की सुविधा है लेकिन वह भी प्रोपर नहीं हैं। अब खेल विभाग के अंतर्गत शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो गई है। निशानेबाजी का शौख रखने वाले युवाओं में काफी प्रसन्नता है। लेकिन खेल विभाग की अनदेखी के चलते शूटिंग रेंज व बैडमिंटन की सुविधा से खिलाड़ी अभी तक वंचित हैं।
तीन साल में पूरा नहीं हो सका ट्रैक निर्माण
स्टेडियम में ट्रैक निर्माण का कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है, जिसके चलते खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। ट्रैक का निर्माण काफी सुस्त गति से चल रहा है। स्टेडियम परिसर में ही खेल विभाग के जिम्मेदार बैठते हैं लेकिन उन्होंने भी इस निर्माण में सुस्ती को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं लिखा है।
वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करा दिया है
यह बात सही है कि स्टेडियम परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो गई है। हमने वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करा दिया है, वहां से मार्गदर्शन के बाद ही हम हैंडओवर कर सकते हैं, उससे पहले नहीं।
प्रशांत कुशवाह, जिला अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग
Hindi News / Morena / बैडमिंटन कोर्ट और शूटिंग रेंज को नौ माह बाद भी खेल विभाग ने नहीं लिया हैंडओवर