16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग

- गोली लगने से फूटे कार के कांच- मौके पर मोटरसाइकिल पटककर भागे आरोपी

2 min read
Google source verification
पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग

पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग


मुरैना. पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार की शाम पांच बजे दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान दूसरे पक्ष के आरोपी मोटरसाइकिलों को पटक कर अपनी जान बचाकर भाग गए। इस फायरिंग में जिला सांख्यकीय अधिकारी के घर के बाहर खड़ी कार क्रमांक एमपी ०७ सीजे २४५१ जो कि ममता चुतर्वेदी के नाम से रजिस्टर्ड है, गोली लगने से उसके कांच फूट गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके से पांच मोटरसाइकिल उठाकर थाने ले गई और आधा दर्जन संदिग्ध आरोपियों को भी धर ले गई।
जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सरोजनी स्कूल वाली गली में शाम को नवयुवकों के गुटों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। रहवासियों ने पहले तो यह समझा कि बिजली की लाइन फाल्ट हो रही है इसलिए खंबे से आवाज आ रही है लेकिन एक के बाद एक करीब एक दर्जन राउंड चले तब लोगों ने देखा कि फायरिंग हो रही है। तो वह अपने अपने घरों में घुस गए और किबाड़ लगा लिए। खबर है कि एक गुट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है और दूसरा गुट सिद्ध नगर का है। इनमें पूर्व में कोई विवाद हो गया। लोगों ने बताया कि यह घटनाक्रम कुछ समय पूर्व वनखंडी रोड पर वैसा ही जान पड़ रहा है। बताया गया है कि सिद्ध नगर के लोग एक जीप व दस बारह बाइकों से आए थे लेकिन कॉलोनी के लोगों ने जवाबी फायरिंग में बजनदार साबित दिखे तो आरोपी बाइक छोडक़र भाग गए। गली में कई लोगों की चप्पल भी पड़ी हैं जिससे लगता है आरोपी अपनी जान बचाकर भागे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह, उप निरीक्षक विवेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से पांच बाइकों को उठाकर लाए जिनमें से दो बाइकों पर नंबर नहीं थे, जिनमें से एक के पीछे मावई लिखा था। एक पर गुजरात का नंबर पड़ा था। कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि फायरिंग तो हुई है लेकिन फरियादी कोई सामने नहीं आया है। दो संदिग्ध अभी थाने में बैठे हैं, उनसे पूछताछ कर रहे हैं।