
मुरैना. वन विभाग ने नूराबाद थाना क्षेत्र के करह आश्रम पटिया वाले बाबा के जंगल में मोरों की शिकार कर रहे चार आरोपियों को पकड़ा है। उनके द्वारा की गई पांच मोरों के शव जब्त कर लिए हैं। वन विभाग ने आरोपियों को नूराबाद पुलिस के हवाले कर दिया है।
वनमंडलाधिकारी स्वरूप दीक्षित को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से करह आश्रम के जंगल में कुछ शिकारियों ने आमद दी है, वह राष्ट्रीय पक्षी मोरों को शिकार कर रहे हैं। डीएफओ ने एक टीम गठित की जिसमें वन विभाग के मुरैना डिप्टी रेंजर रवि शर्मा, धर्मेन्द्र कुशवाह, संजय सर्जन को शामिल किया गया और उनको कार्रवाई के निर्देश दिए। वन विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी गजराज कुशवाह निवासी खोह का पुरा, रामसेवक नाथ निवासी बल्ला मानपुर, राजकुमार पारदे, रूप सिंह निवासी शंकरपुर बहोड़ापुर को गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग ने मौके से पांच मृत मोर भी जब्त की हैं। उनका सुबह पीएम कराया जाएगा।
Published on:
30 Oct 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
