16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे ने और बिगाड़े हालात, रेल, सड़क यातायात प्रभावित

रात से ही घिर गया था कोहरा, बाजार जल्द बंद

2 min read
Google source verification
News, Morena Hindi News, Mp Hindi News, Fog, Traffic affected, Morena, Train

शहर में सुबह नौ बजे कोहरे में रेंगकर चलते वाहन।

मुरैना. कोहरे से लगातार दूसरे दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही रेल और सड़क यातायात पर जबरदस्त विपरीत असर पड़ा है। ट्रेनों की गति जहां धीमी होने से उनके आने-जाने का शेड्यूल बिगड़ गया है। कई ट्रेन तो आठ से १० घंटे तक विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को कोहरे के आगोश में अंचल पूरे दिन रहा। दिन में हालांकि कुछ समय के लिए कोहरा छटा, लेकिन तेज धूप नहीं निकली। रविवार को भी सुबह जबरदस्त कोहरा था। हालांकि नौ बजे के बाद राहत मिली। कोहरा छंटने के साथ ही चटक धूप भी निकली जिससे लोगों को राहत महसूस हुई, लेकिन दो दिन के कोहरे में सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने से लोग परेशान हैं। दिल्ली की ओर से आने वाली गाडिय़ां आठ से 10 घंटे और दिल्ली की ओर जाने वाली डेढ़ से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं। भोपाल की ओर जाने वाली अमृतसर-दादर एक्सप्रेस रात में दो बजे मुरैना आती है, लेकिन यह गाड़ी सुबह करीब नौ बजे ही आठ घंटे की देरी से चल रही थी। इसी प्रकार दक्षिण एक्सप्रेस भी छह घंटे से ज्यादा देरी से थी। इन गाडिय़ों से यात्रा करने वाले लोग स्टेशन पर बैठकर इंतजार करते हुए परेशान हो गए। पैसेंजर दो घंटे, शताब्दी सवा घंटे और छत्तीसगढ़ सात घंटे से ज्यादा देरी से चलीं। इसी प्रकार दिल्ली की ओर जाने वाली गाडिय़ों में श्रीधाम चार घंटे, महाकौशल पांच घंटे, सचखंड तीन घंटे, उत्कल तीन घंटे से भी ज्यादा देरी से चलीं। आगरा से बस से आए रतन कुमार शर्मा का कहना था कि सुबह 6.30 बजे निकलने के बावजूद कार से तीन घंटे लग गए। शहर में तो फिर भी कोहरे का प्रभाव कम था, हाईवे पर तो काली रात से भी ज्यादा घना कोहरा था। लाइट जलाकर चल रहे वाहन भी समझ में नहीं आ रहे थे। रविवार को शाम को कोहरा घिरने से छह बजे का तापमान भी छह डिग्री गिरकर 18 पर आ गया।
फुटबॉल में बढ़ रहे मुरैना के खिलाड़ी
मुरैना. फुटबॉल के लिए विश्वविद्यालय स्तर की भोपाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हैट्रिक लगाने वाले गुरदीप को लेकर खेल जगत उत्साहित है। फुटबॉल कोच रामचंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए खेलने वाला गुरदीप गुर्जर मुरैना का है और उसने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। 21 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में कुलाम यादव ने भी भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है। मुरैना के ही फुटबॉल खिलाड़ी भानुप्रताप सिंह सिकरवार ने एसएएफ में जिले का मान बढ़ाया है। रविवार को तीनों खिलाडिय़ों को एसएएफ ग्राउंड पर सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इनमें रणवीर सिंह सिकरवार, बीडी शर्मा, डीडी शर्मा, सुरेश शर्मा, रामकुमार सिंह सिकरवार, बवारी लाल पचौरी, नंदकिशोर पलिया, राजवीर सिंह राजपूत, रामचंद्र तोमर, जोगेंद्र गुर्जर आदि शामिल हैं।