18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करह धाम में बह रही भक्ति रस की गंगा

- आस्था व श्रद्धा का संगम: करह आश्रम पर सिय- पिय मिलन समारोह में रोजाना पहुंचे हजारों श्रद्धालु

2 min read
Google source verification

मुरैना. मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो, भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहि पठायो, चार पहर बंसीबट, सांझ परे घर आयो… उक्त पंक्ति के साथ वंृदावन से आई रास लीला मंडली के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीला का सचित्र चित्रण किया। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण मां यशोदा से कह रहे हैं कि मैंने माखन नहीं खाया है। यह दृश्य था करह आश्रम पर सिय-पिय मिलन समारोह का।
करह आश्रम पर समारोह के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु रोजाना भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। इस समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर आसपास के 25-30 गांव के लोग सीधे जुड़े हैं। मेले की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक व राजस्व के साथ साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात हैं। करह आश्रम पर पटिया वाले बाबा की वर्षी के उपलक्ष में महंत किशनदास बाई महाराज के सानिध्य में गुरुवार से सिय- पिय मिलन समारोह का आयोजन शुरू हो चुका है। सात दिन तक यहां भक्ति की वर्षा होगी। समारोह में दूर-दराज से आए संत, महात्मा, विद्वान पंडितों ने सहभागिता की। संत महात्माओं के प्रवचन हुए। मंदिर परिसर की व्यवस्थाों की दृष्टि से प्रशासनिक व राजस्व के अलावा पुलिस फोर्स तैनात है। समारोह के दौरान पहले दिन भ्ंाडारे में 30 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। यहां रोजाना संत महात्मां व श्रद्धालुओं के लिए सुबह बालभोग और शाम के समय प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है। महावीर दास महाराज ने बताया कि यहां हर साल की तरह इस बार भी पटिया वाले महाराज की वर्षी के उपलक्ष्य में सिय पिय मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मान सिंह भगत ने बताया कि मंदिर परिसर में जितने भी श्रद्धालु, अधिकारी व कर्मचारी यहां तैनात हैं, सबके लिए सुबह बालभोग और शाम को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

108 विद्धान पंडित कर रहे भागवत पाठ
समारोह के दौरान रासलीला, 24 घंटे हरे रामा- हरे कृष्णा धुन, प्रवचन, 24 चौपाई का पाठ, विद्वान पंडितों द्वारा 108 भागवत के पाठ, 108 रामायणजी के पाठ, गीता पाठ, हनुमान चालीसा के पाठ सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। रासलीला में हजारों महिला पुुरुषों ने आनंद उठाया। मुरैना के अलावा वृंदावन से भी विद्धान पंडित समारोह में शामिल हुए हैं।
सुरक्षा में तैनात 280 पुलिस जवान
करह आश्रम पर सिय-पिय मिलन समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से 280 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। मेले की सुरक्षा के लिए निरीक्षक ओ पी रावत थाना प्रभारी नूराबाद के अलावा एस आई, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं एसडीओपी बानमोर भी समारोह में भ्रमण पर रहती हैं।