9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ से बेघरों को सरकारी जमीन के पट्टे मिलें

27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बसपा ने रैली निकाली, राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

2 min read
Google source verification
बाढ़ से बेघरों को सरकारी जमीन के पट्टे मिलें

ज्ञापन सौंपते प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

मुरैना. जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से आर्थिक क्षति व बेघर हुए लोगोंं को शासकीय जमीन के पट्टे व आवास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। बसपा ने 50-50 लाख रुपए बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा देने की भी मांग की है। ज्ञापन देने से पहले बसपा कार्यकर्ता जौरा रोड स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और रैली निकालकर एबी रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

बसपा ने मप्र में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल देने, जातिगत जनगणना तत्काल कराने, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता व अन्य सुविधाएं देने, दो अप्रैल 2018 के आंदोलन के बाद प्रकरणों को वापस लेने, एससी, एसटी, ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर अत्याचार रोकने की मांग ज्ञापन में की गई है। बसपा ने कहा कि बैकलॉग के पदों को विशेष अभियान चलाकर भरा जाए। पदोन्नति में भी आरक्षण प्रक्रिया लागू की जाए।


27 मुद्दों पर दिया गया ज्ञापन

ज्ञापन में नगर निगम क्षेत्र में गंदे पानी के भराव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए सफाई कराने की मांग की गई। आवारा गोवंश के सड़कों विचरण से यातायात बाधित होने व दुर्घटनाएं होने का मुद्दा भी उठाया गया। कोरोना कल के विद्युत बिल माफ करने और बैंक ब्याज, मकान एवं वाहनों की किश्त माफ करने की मांग के अलावा बेरोजगारी, अशिक्षा, भुखमरी का समाधान, दैवेभो को नियमित करने, आंदोलनरत पटवारियों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग मानने व नर्सों, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों पर महंगाई रोकने, यूरिया की कालाबाजारी रोकने की मांग भी की गई। इस प्रकार कुल 27 मुद्दों पर बसपा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।


सीवर कंपनी पर दर्ज हो प्रकरण
अधूरा काम, सड़कों का रेस्टोरेशन न कराने सहित अन्य अनियमितताओं पर बसपा ने सीवर निर्माण कंपनी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही सीवर कंपनी का ठेका निरस्त करने की भी मांग की गई है। बसपा ने ज्ञापन में कहा कि सड़कों पर निर्मित गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है।

आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल


प्रदेश महासचिव सोनेराम कुशवाहा, रामप्रकाश राजौरिया, जोन प्रभारी डॉ. विद्याराम कौशल, सुरेंद्र शाक्य, जिलाध्यक्ष इंजी. दीपेन्द्र बौद्ध, इंजी अमृतलाल टेगोर, जिला महासिचव बैजनाथ बौद्ध, जिला सचिव विजय सोलंकी, भीमसेन पहाडिय़ा, रबी बित्तल, निरंजन सिंह सिकरवार, ब्रजपाल यादव आदि शामिल रहे।


बाढ़, बेरोजगारी व अन्य समस्याओं पर ज्ञापन आज

बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति, बेरोजगारी, नगर निगम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में भरे पानी से लोगों को हो रही परेशानी सहित अन्य समस्याएं लेकर बसपा 26 अगस्त को जिला स्तर पर ज्ञापन देगी।