23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमसे कहा- वृद्धाश्रम से निकल जाओ, तो जा रहे हैं

- शिकायत की तो वृद्धाश्रम से वृद्धों को बाहर निकाला, किया वापस - वृद्धाश्रम में 2 घंटे तक चलता रहा हंगामा, वृद्ध बोले- दान में मिलने वाली सामग्री भी छीन लेता है स्टाफ

2 min read
Google source verification

मुरैना. माधौपुरा स्थित वृद्धाश्रम में सहायक अधीक्षक ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए वृद्धों को आश्रम से निकलने के लिए बोल दिया। उसके बाद वृद्ध अपना- अपना सामान लेकर बाहर निकल आए। उसके बाद करीब दो घंटे वृद्धाश्रम में हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर व सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी प्रतिज्ञा शर्मा मौके पर पहुंची, तब उन्होंने सभी वृद्धों को अंदर करके मामला शांत कराया।
खबर है कि वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ वृद्धों ने इस बात का विरोध किया कि उनको दान में मिलने वाली सामग्री को स्टाफ के लोग क्यों ले लेते हैं। एक वृद्ध महिला ने करीब छह दिन पूर्व कलेक्टर के यहां भी शिकायत की थी कि उसकी लडक़ी मिलने वृद्धाश्रम आई तो सहायक अधीक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसी बात को लेकर बुधवार को सहायक प्रबंधक ने कलेक्टर का हवाला देते हुए कुछ वृद्धों को बाहर निकलने की कह दिया। उसके बाद वृद्ध अपना सामान लेकर बाहर निकल आए। उसी समय मीडिया के कुछ साथी वृद्धाश्रम में पहुंच गए और सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर पहुंची। तब वृद्धों को समझाकर अंदर शिफ्ट किया।
ये कहना हैं वृद्धों का

  • सहायक प्रबंधक ने कहा है कि आपके लिए कलेक्टर का ऑर्डर आ गया है, तुम यहां से चले जाओ। इसलिए हम जा रहे हैं, जहां ठिकाना मिलेगा, वहां पहुंचेंगे।रामसिया चौहान, वृद्ध
  • 12 साल से वृद्धाश्रम में रह रही हूं, दान दाताओं द्वारा जो सामग्री दान में दी जाती है, उसको स्टाफ के लोग छीन लेते हैं। मुझे आंखों से दिखाई नहीं देता।गुलशन, वृद्धा
  • मैं छह दिन पूर्व कलेक्टर के यहां शिकायत लेकर गई थी। इसलिए मंगलवार की शाम से मुझे खाना भी नहीं दिया है। अब मुझे यह कहकर निकाला जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश हैं।रामरती शर्मा, वृद्धाकथन
  • रामरती शर्मा को वृद्धाश्रम से निकालने का कलेक्टर का आदेश था इसलिए मैंने आश्रम से बाहर निकलने के लिए बोला था। मेरे द्वारा मारपीट किसी वृद्ध नहीं की गई है।भानू श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक, वृद्धाश्रम
  • मैं स्वयं वृद्धाश्रम गई थी। किसी वृद्ध को निकालने के आदेश नहीं दिए थे। भरण पोषण के तहत एक वृद्ध के आदेश किए गए थे, उनको गलतफहमी हो गई थी। वृद्धों को समझा दिया है, अब कोई परेशानी नहीं हैं।प्रतिज्ञा शर्मा, डिप्टी कलेक्टर