
हादसों का हाइवे: बेटी की शादी के लिए बाजरा बेचने जा रहे किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, भींगा बाजरा
मुरैना. नेशनल हाइवे क्रमांक 552 मुरैना- जौरा मार्ग इन दिनों हादसों का हाइवे बन हुआ है। जौरा रोड पर पलिया कॉलोनी में दिन में करीब आधा दर्जन वारदात रोजाना हो रही हैं, उसके बाद भी प्रशासन सोया हुआ है। बुधवार को भी दो हादसे हो चुके हैं। सुबह के समय बिटिया की शादी के लिए किसान की बाजरा बेचने मंडी जा रहा था। सडक़ के गहरे गड्ढे में फंसकर बाजरा से भरी ट्रॉली पलट गई जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया। दोपहर में सवारियों से भरा ई- रिक्शा पलट गया। उसमें बैठी सवारियों को हल्की चोट आई लेकिन चीख पुकार मच गई।
जौरा रोड वैसे तो बैरियर चौराहे से मुरैना गांव तक पूरी तरह उखड़ चुकी है। करीब तीन किमी के सफर में दोनों तरफ करीब आधा सैकड़ा गहरे गड्ढे हो गए लेकिन सोलंकी पेट्रोल पंप से लेकर दुबे गार्डन तक स्थित ज्यादा खतरनाक हो गई। जहां पिछले चार-पांच दिन से लगातार जाम लग रहा है। इन गहरे व खतरनाक गड्ढों में फंसकर रोजाना करीब आधा दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दो पहिया वाहन तो दिन में कई बार इन गड्ढों के शिकार हो रहे हैं। बुधवार को परसोटा गांव को किसान लक्ष्मण सिंह धाकड़ जिसकी बिटिया की 28 दिसंबर को शादी है। उसके लिए घर में रखी बाजरा की फसल को धीरे- धीरे मंडी में बेचने ले जा रहा है। पलिया कॉलोनी में सडक़ के गहरे गड्ढे में फंसकर ट्रॉली पलट गई, उसमें रखे बाजरा से भरे कट्टे पानी में गिर गए जिससे करीब दस हजार का बाजरे में नुकसान हो गया। किसान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एक महीने पहले भी मैं इसी तरह मंडी में बाजरा बेचने जा रहा था, तब भी इसी तरह गड्ढे में फंसकर ट्रॉली पलट गई थी। दोपहर में ई रिक्शा पलटने से हाहाकार मच गई। सवारियों की चींख सुनकर वहां खड़े टै्रफिक थाना प्रभारी रोहित यादव व अन्य लोग दौडकऱ ई रिक्शा के पास पहुंचे और उसमें फंसी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला।
चार दिन से लग रहा है जाम
नेशनल हाइवे क्रमांक 552 पर पलिया कॉलोनी के पास पिछले चार दिन से लगातार जाम लग रहा है। यातायात पुलिस ने मंगलवार, बुधवार को जाम में फंसे दर्जनों वाहनों को निकलवाया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जाम के चलते वह समय पर घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Published on:
06 Dec 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
