25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरैना में ऑनर किलिंग: बेटी व उसके प्रेमी की हत्या कर चंबल नदी में फेंके

- युवक युवती के शव को चंबल नदी में तलाश रही एसडीआरएफ की टीम

2 min read
Google source verification
मुरैना में ऑनर किलिंग: बेटी व उसके प्रेमी की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंके

मुरैना में ऑनर किलिंग: बेटी व उसके प्रेमी की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंके

मुरैना. अंबाह में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दोनों के शव चंबल नदी में फेंक दिए। आसपास गांव के युवती और उसका प्रेमी 3 जून से लापता थे। दोनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। युवक के परिजनों की आशंका के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की। शनिवार को उन्होंने हत्या करना स्वीकर कर लिया है। रविवार को पुलिस युवक-युवती के परिजनों के साथ चंबल नदी के रतन बसई घाट पर पहुंची। लापता युवक- युवती के शवों को चंबल नदी में तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम सुबह 11 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
15 दिन से तलाश कर रही थी पुलिस
अंबाह थाना क्षेत्र के रतन बसई गांव की 18 वर्षीय शिवानी तोमर और करीब डेढ़ किमी दूर स्थित गांव बालू का पुरा बरबाई का 21 वर्षीय राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों 3 जून को भाग गए। दोनों के परिजनों ने थाने में इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 15 दिन से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी।
कथन
- रतनबसई गांव के फरियादी राजपाल सिंह तोमर ने 3 जून को अपनी लडक़ी के गुम होने की शिकायत अंबाह थाने में दर्ज कराई। और 4 जून को युवक छोटू तोमर के परिजनों ने उसके गुम होने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने विवेचना की। पूछताछ में युवती के पिता ने दोनों की हत्या कर चंबल नदी में फेंकना स्वीकर किया हैं। एसडीआरएफ की टीम तलाश रही हैं।
परमाल मेहरा, एसडीओपी, अंबाह

युवक के परिजनों ने जताया था युवती के परिजनों पर हत्या का शक
युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या करने का शक जताया। इस पर पुलिस ने सीडीआर व अन्य माध्यमों से जांच की। एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने शनिवार को युवती के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ की। जिसमें लडक़ी के पिता ने युवक-युवती की हत्या कर दोनों के शव रतन बसई घाट से चंबल नदी में फेंकना बताया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रविवार को चंबल नदी में पहुंची। शव को तलाशने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया।