Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनी जल्लाद, 5 साल की मासूम बेटी का हाथ खौलते पानी में डाला, हैरान कर देगी वजह

Crime News :मुरैना में छोटी सी गलती के कारण खुद की मां जल्लाद बन गई। मां ने अपनी ही मासूम बेटी का हाथ खौलते हुए पानी में डाल दिया। साथ ही उसे मारा भी। इसके पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है।

2 min read
Google source verification
morena news

Crime News : मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी ही मासूम बेटी का हाथ खौलते हुए पानी में डाल दिया। साथ ही उसे मारा भी। ऐसा करने के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। मासूम की दादी की शिकायत पर कैलारस पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढें- सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, इन शहरों में लुढ़का पारा

हैरान कर देगी ये वजह

ये पूरा मामला(Crime News) मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के तिलोंजरी गांव का बताया जा रहा है। गांव में रहने वाले ज्ञान सिंह जाटव की पत्नी प्रियंका ने अपनी मासूम बेटी के साथ ऐसी खौफनाक हरकत की है। कैलारस पुलिस के अनुसार, प्रियंका घर में काम कर रही थी। इस दौरान घर का दरवाजा खुला पाकर बाहर से एक कुत्ता अंदर आ गया और रसोई में रखा दूध पी लिया। मासूम बच्ची का कसूर बस इतना था कि मां के कहने के बाद भी वह दरवाजा लगाना भूल गई थी।

गुस्से में की ऐसी हरकत

कुत्ते के दूध पी लेने से नाराज मां ने अपनी 5 साल की बेटी सरस्वती पर गुस्सा करते हुए मरने लगी। तभी उसकी सास गुलाबो ने प्रियंका को डाटते हुए कहा कि -दरवाजा तूने क्यों नहीं बंद किया। इतनी सी बात उसे नागवारा गुजरी। गुस्से में अपना आपा खोते हुए प्रियंका ने मासूम बेटी का हाथ खौलते हुए पानी में डाल दिया। इससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस(Crime News) गया।

दादी ने की शिकायत

मौके पर मौजूद गुलाबो ने मासूम को उसकी मां के पास हटाया और नजदीकी थाने जाकर प्रियंका के खिलाफ शिकायत की। गुलाबो जाटव की शिकायत पर कैलारस पुलिस ने प्रियंका जाटव के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।