27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंद बदमाश मोनू तोमर ने बानमोर में फायरिंग करने भेजे थे बदमाश

24 घंटे में ही पकड़े बदमाश तो माला पहनाकर पुलिस का किया सम्मान, बदमाशों को मौके पर लेकर पहुंची पुलिस, बाजार में कराया भ्रमण

2 min read
Google source verification

मुरैना. बानमोर के सिंधिया मार्केट में 12 अप्रैल की रात 10:12 बजे किराना व्यवसायी उमेश शिवहरे की दुकान पर नकाबपोश बदमाश द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश उस समय थम गया जब पुलिस ने 24 घंटे ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारियों ने थाना प्रभारी अमित भदौरिया सहित स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत किया और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।

सिंधिया मार्केट में बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उमेश शिवहरे किराना व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग की। किसी तरह व्यापारी तो बच गया लेकिन गोली लगने पर दुकान में काम कर रहे कर्मचारी मुकेश (33) पुत्र लाल सिंह प्रजापति निवासी खदान रोड को गोली लगी। उसको गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। 13 अप्रैल को फायरिंग की घटना को लेकर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने बंद कर पूरे बाजार में पैदल मार्च किया। उसके बाद उमेश किराने की दुकान के आगे धरने पर बैठ गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बानमोर के बाजार बंद कराए। धरना प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चला।

इससे पूर्व ये हो चुकी हैं गंभीर वारदात


बानमोर कस्बे में 30 मार्च 2024 को सदर बाजार स्थित कैलाश गुप्ता कपड़ा व्यवसायी की शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई। 21 अप्रैल 2024 को सिंधिया मार्केट स्थित डॉक्टर जगदीश वर्मा पर शूटरों ने ही गोली मार दी थी, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले के आरोपी जेल में हैं लेकिन उनका नाम लेकर ही बदमाशों ने फायरिंग की है। अब बदमाशों को उन्हीं लोगों ने भेजा या फिर कोई और कारण रहा होगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


व्यापारी से हफ्ता वसूली करने आए थे बदमाश, पकड़े


थाना प्रभारी बानमोर अमित भदौरिया ने कहा कि व्यापारी पर फायरिंग कर हफ्ता वसूली करने आए बदमाश जग्गा तोमर निवासी चापक पोरसा, पियूष उर्फ रबाड़ा तोमर निवासी पुरानी छाबनी ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. जगदीश वर्मा को गोली मारने के मामले में जेल में बंद बदमाश मोनू तोमर ने ही बदमाशों को बानमोर में फायरिंग करने भेजा था।