18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों से नहीं जेसीबी हो रही तालाब की खुदाई

- बिजोली पुरा पंचायत के उप सरपंच ने शिकायत के बाद सब इंजीनियर को भी कराया फोन पर अवगत फिर भी कार्रवाई नहीं- मजदूरों के नाम पर भरा जा रहा फर्जी मस्टरोल- फर्नीचर खरीदने के नाम पर 64074 रुपए निकाले, पंचायत भवन में नहीं है फर्नीचर

less than 1 minute read
Google source verification
मजदूरों से नहीं जेसीबी हो रही तालाब की खुदाई

मजदूरों से नहीं जेसीबी हो रही तालाब की खुदाई

मुरैना. जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत बिजोली पुरा में जेसीबी से तालाब की खुदाई के मामले में उप सरपंच श्रीकृष्ण ङ्क्षसह ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की जा चुकी है और सब इंजीनियर को फोन पर अवगत कराया जा चुका है, उसके बाद भी कार्रवाई करना तो दूर जेसीबी से खुदाई अभी तक बंद नहीं हुई है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते मजदूरों के नाम पर फर्जी मस्टरोल भरकर पैसा निकाला जा रहा है।
शिकायत में कहा है कि मनरेगा के कार्य मशीनों द्वारा कराए जा रहे हैं और निजी भूमि पर तालाब का निर्माण किया जा रहा है। मजदूरों के खाते फर्जी तरीके खुलवाकर जिम्मेदारों द्वारा राशि हड़पी जा रही है। शिकायत में यह भी बताया है कि यहां फर्नीचर खरीदने के नाम पर 64074 रुपए निकाल लिए हैं जबकि पंचायत कार्यालय पर कोई फर्नीचर नहीं है एवं टेकर पुताई हेतु 25000 रुपए फर्जी तरीके से भुगतान लिया गया है। ग्राम पंचायत में पूर्व से दो टैंकर सांसद व विधायक द्वारा दिए गए जो पंचायत में उपलब्ध है, उसके बाद भी नवीन टैंकर हेतु 127448 का भुगतान एक जून को निकाला जा चुका है। उप सरपंच द्वारा और भी गंभीर शिकायत की गई हैं।
कथन
- बिजोली पुरा पंचायत के उप सरपंच द्वारा शिकायत की गई थी, उसकी जांच जिला पंचायत द्वारा कराई जा रही है। रही बात जेसीबी चलने की, उसके लिए सब इंजीनियर से बात करते हैं।
ए के प्रजापति, सीइओ, जनपद पंचायत, मुरैना