26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में जौरा विधायक की अंत्येष्टि में होंगे शामिल

विधायक के निधन की खबर मिलते ही समर्थकों में शोक की लहर

2 min read
Google source verification

मुरैना

image

monu sahu

Dec 22, 2019

Jyotiraditya Scindia and cm kamal nath visit in morena today

मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर में जौरा विधायक की अंत्येष्टि में होंगे शामिल

मुरैना। जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बनवारीलाल शर्मा 'जापथापÓ का शनिवार को भोपाल में निधन हो गया। वह 62 साल के थे और मुंह के कैंसर से पीडि़त थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जापथाप में किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ,कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार के कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 दिसम्बर को मुरैना आएंगे। वे यहां जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा जापथाप के निधन पर शोक व्यक्त करने और अंत्येष्टि में शामिल होने ग्राम जापथाप जाएंगे।

जौरा विधायक का पैतृक गांव जापथाप में होगा अंतिम संस्कार,सीएम और सिंधिया होंगे शामिल

कलेक्टर प्रियंका दास ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 22 दिसंबर को दोपहर में 2:50 बजे ग्वालियर से हेलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिए रवाना होंगे। और 3:10 बजे जौरा तहसील के ग्राम खेड़ा-हुसैनपुर में बने हेलीपेड पर लैंड करेंगे। यहां कार द्वारा विधायक बनवारीलाल शर्मा के निवास पर उनके गांव जापथाप जाएंगे। 3:55 बजे से हेलीपेड के लिए रवाना होकर हेलीकॉप्टर से 4 बजे से रवाना हो जाएंगे।

मुख्यंत्री के दौरे को देखते हुए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एसके मिश्रा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी एवं प्रोटोकॉल का काम करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक एवं पार्किंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेलीपेड, भ्रमण के दौरान प्रयुक्त स्थलों, मेनरोड, कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, चूना, फायर बिग्रेड, पेयजल हेतु टेंकर एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों पर संकेतक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम देखेंगे इसके साथ ही अन्य अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गईं हैं।

कलेक्टर ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा जापाथाप का पार्थिव शरीर शनिवार को भोपाल से मुरैना लाया गया। मुरैना में रेस्ट हाउस परिसर में कलेक्टर प्रियंका दास एवं जिला प्रशासन तथा गणमान्य नागरिकों ने विधायक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।