27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट से किशोर की मौत, ठेकेदार व लेवर फरार

- परिजन व पूर्व विधायक ने कहा, ठेकेदार की लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
करंट से किशोर की मौत, ठेकेदार व लेवर फरार

करंट से किशोर की मौत, ठेकेदार व लेवर फरार


मुरैना. छोटी लालौर गांव के पास निर्माणाधीन नई रेलवे लाइन के पास गड्ढे में भरे पानी को निकालते समय किशोर की करंट से मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार व वहां काम कर रही लेवर भाग गई। किशोर को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे की है। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक दिमनी गिर्राज डंडोतिया मौके पर पहुंचे और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने मांग की है कि ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज हो और पीडि़त परिवार को ५० लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।
जानकारी के अनुसार छोटी लालौर गांव के नजदीक निर्माणाधीन पुलिया के पास गड्ढे में पानी भरा था। वहीं सौरभ (१७) पुत्र रामनरेश जाटव किसी तरह पहुंच गया। ठेकेदार ने उसको उस गड्ढे से पानी निकालने के लिए उसमें मोटर डालने के लिए गड्ढे में उतार दिया। उसमें करंट होने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खबर यह मिली है कि वह उस निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। परिजन का कहना हैं कि वह तो वैसे ही वहां पहुंच गया था ठेकेदार ने उसको लालच देकर गड्ढे में उतार दिया। नजदीक ही उसका घर था इसलिए परिजन उसको अस्पताल ले गए। परिजन ने पीएम हाउस पर हंगामा भी किया लेकिन पूर्व विधायक डंडोतिया के पहुंचने पर सभी लोग उनके साथ हो गए। पूर्व विधायक ने कहा कि ठेकेदार ने उस लडक़े को गड्ढे में उतारा तो उसको हाथ में पहनने को दस्ताने, हेलमेट सहित अन्य बचाव के उपकरण क्यों नहीं दिए। इसमें बड़ी लापरवाही हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।