
मुरैना. डीएपी के बाद अब कड़ाके की ठंड में यूरिया के लिए किसानों की सुबह से ही लंबी लाइन लग रही है। किसान दोबारा लाइन में लगे तो टोकन वितरण बीच में ही बंद कर दिया, उसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया। उधर अधिकारी भी वहां से चले गए।
व्यवस्था दुरस्त न होने के चलते खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है। पहले डीएपी के लिए कई दिन चक्कर लगाकर घंटों लाइन में लगे तब मिल सका, वही स्थिति अब यूरिया के लिए हो रही है। गुरुवार की सुबह पांच बजे से ठंड में किसान यूरिया के लिए लंबी लाइन में लगे रहे। आठ बजे के बाद तहसीलदार सीताराम वर्मा अधीनस्थों के साथ पहुंचे। टोकन बांटना प्रारंभ किया लेकिन टोकन लेकर फिर से किसान लाइन में लग गए इसलिए बीच में ही टोकन बांटना बंद करना पड़ा। जो किसान टोकन नहीं ले पाए, उन्होंने हंगामा कर दिया फिर भी किसान बिना टोकन के लौट गए। अधिकारियों की मानें तो डीएमओ गोदाम में सुबह साढ़े चार सौ टन यूरिया का स्टॉक था लेकिन वितरण की व्यवस्था ठीक न होने से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है।
-पोरसा: वेयर हाउस पर किसानों ने किया हंगामा
पोरसा में यूरिया खाद की किल्लत झेल रहे किसानों ने गुरुवार को पोरसा बेयर हाउस पर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र सखवार भी किसानों के बीच पहुंच गए, जहां उन्होंने कृषि विकास अधिकारी से किसानों को खाद वितरण न होने की वजह जानी तो कृषि विकास अधिकारी ने कह दिया कि सर्वर नहीं चल रहा है, इसलिए खाद वितरण होने में परेशानी आ रही है। इस मौके पर विधायक के साथ मोनू सिंह तोमर, मदनमोहन कटारे, बबलू उपाध्याय, विकास पचौरी, संजय सिंह सिकरवार, अरवाज खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कथन
Published on:
28 Dec 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
