13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर दौड़ती लग्जरी कार में लगी भीषण आग, चलती कार से कूदे यात्री, देखें Video

Car Fire on Road : मुरैना के खड़ियाहार गांव के पास शॉर्ट सर्किट के कारण एक लग्जरी कार में भीषम आग लग गई। कार सवार यात्रियों को चलती कार से कूदकर खुद की जान बचानी पड़ी। सूचना पर पहुंचे दमकर दल ने आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Car Fire on Road

Car Fire on Road :मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोनिया थाना इलाके में स्थित एक सड़क पर शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर दौड़ रही लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में इस कदर आग भड़की कि वो आग के गोले में तब्दील हो गई। कार से धुआं उठते ही उसमें चीख पुकार मच गई। किसी तरह लोगों ने चलती कार से बाहर कूद कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि एक कार सिहोनिया इलाके से मुरैना की तरफ आ रही थी। खड़ियाहार गांव के पास से जब ये कार गुजर रही थी तो अचानक कार में स्पार्किंग हुई और जबतक कार सवार कुछ समझ पाते अंदर आग भड़कने लगी। कुछ ही मिनटों में स्थितियां ऐसी हो गईं, कार सवारों को चलती कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद कार सड़क किनारे उतरकर रुक गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

जबतक आग बुझी, जलकर खाक हो चुकी थी कार

सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हेरानकुन हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग बुझाए जाने तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।